फीकी पड़ रही इन बड़ी IPO की चमक, निवेशकों को हो रहा अब भारी नुकसान

भारतीय IPO बाजार ने इस साल रिकॉर्ड तोड़ फंडिंग दर्ज की लेकिन कुछ करोड़ों के वैल्यूएशन की कंपनियां निवेशकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं. जानें, बीते साल में आईपीओ लाने वाली कौन सी कंपनियां मुश्किल में हैं और IPO बाजार में क्या चल रहा है.

ये IPO अब मुश्किल में Image Credit: FreePik

इस एक दशक ने आईपीओ बाजार ने लागातार बढ़त देखी है. इस कड़ी में भारतीय IPO मार्केट ने साल 2024 में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. निवेशकों ने भी इस साल आईपीओ से खुब पैसे बनाए. हालांकि, हर IPO अपनी शुरुआत की चमक को बनाए नहीं रख पाया. कुछ करोड़ो की वैल्यूएशन वाली कंपनियों के लिए यह सफर घाटे का सौदा साबित हुआ.

करोड़ो के IPOs जो खो बैठे अपनी चमक

मोतीलाल ओसवाल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कई प्रमुख कंपनियां जैसे इंडिगो पेंट्स, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB), पावरग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट और केमप्लास्ट सनमार अपने शुरुआती मूल्यांकन से नीचे खिसक गई हैं. इंडिगो पेंट्स ने जनवरी 2021 में 203 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ शुरुआत की थी, लेकिन अब यह घटकर 82 करोड़ रुपये रह गई है. उज्जीवन SFB ने दिसंबर 2019 में 136 करोड़ रुपये के मूल्यांकन के साथ शुरुआत की जो अब 81 करोड़ रुपये पर आ गई है. परिचालन संबंधी चुनौतियां, बाजार सुधार और क्षेत्रीय समस्याएं इन गिरावटों के मुख्य कारण रहे हैं.

इसी तरह, पावरग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट 128 करोड़ रुपये और केमप्लास्ट सनमार ने 114 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ शुरुआत की थी. लेकिन इन दोनों कंपनियों को भी तगड़ा झटका लगा है. अन्य कंपनियों में जुनिपर होटल्स, TVS सप्लाई चेन सॉल्यूशंस और TN मर्केंटाइल बैंक भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: बढ़ रही हैं बेटियां! हर चार में से एक निवेशक अब महिला; जानें कौन सा राज्य सबसे आगे

रिकॉर्ड फंडिंग के बावजूद IPO बाजार का लचीलापन

इन चुनौतियों के बावजूद, भारतीय IPO बाजार ने मजबूती दिखाई है. इस साल 317 IPOs के जरिए कंपनियों ने रिकॉर्ड 1.8 लाख करोड़ रुपये जुटाए, जो CY21 के 1.3 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया. IPO का बाजार पूंजीकरण में योगदान CY24 में बढ़कर 2.9% हो गया, हालांकि यह CY17 (3.7%) और CY21 (3.4%) के आंकड़े से अभी भी कम है.

डिस्क्लेमर– मनी9लाइव पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.