LG, NSDL और Zepto जैसी दिग्गज कंपनियां लाएंगी IPO, 2025 में 1.5 लाख करोड़ का धमाका

इस साल IPO का बाजार गुलजार देखने को मिला. हालांकि कुछ कंपनियों को उम्मीद जितना मुकाम हासिल नहीं हुआ. अब तैयारी अगले साल की है. 2025 में बड़ी कंपनियां निवेशकों के लिए सुनहरे मौके लेकर आ रही हैं. जानिए कौन सी कंपनियां IPO ओपन करने की तैयारी में हैं.

साल 2025 में ये कंपनी ला रही अपना आईपीओ Image Credit: FreePik

भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त उतार-चढ़ाव के बावजूद IPO बाजार का जोश ठंडा नहीं पड़ा है. इस साल रिकॉर्ड-तोड़ निवेश देखने के बाद, 2025 में भी IPO बाजार नई ऊंचाइयों को छूने के लिए कमर कस रहा है. नए साल में कंपनियां 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक जुटाने की योजना बना रही हैं. यह आईपीओ निवेश के नए मौके लेकर आएगा.

2025 के लिए 34 कंपनियों ने पहले ही भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) से IPO के लिए मंजूरी हासिल कर ली है. इनका लक्ष्य 41,462 करोड़ रुपये जुटाना है. इसके अलावा, 55 कंपनियां अभी भी नियामकीय मंजूरी के इंतजार में कतार में लगी हुई है. इन कंपनियों का इरादा 98,672 करोड़ रुपये जुटाने का है. SEBI की मंजूरी मिलने के बाद कंपनियों को IPO लॉन्च करने के लिए एक साल का समय मिलता है.

2024 में रिकॉर्ड तोड़ IPO

2024 में भारतीय बाजार में अबतक IPO का बूम देखने को मिला. 75 कंपनियों ने अपने आईपीओ के जरिए 1.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा पैसे इकट्ठा किए. यह आंकड़ा 2023 के 57 IPOs और 49,435 करोड़ रुपये के मुकाबले लगभग तीन गुना है. वहीं 2022 में 40 IPOs के जरिए 59,301 करोड़ रुपये जुटाए गए थे.

बड़ी कंपनियों की होगी एंट्री

2025 में Zepto, Flipkart, Indira IVF और HDFC Credila जैसी बड़ी कंपनियों के IPO आने की उम्मीद है. Indira IVF 32,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाने की योजना बना रही हैं जबकि Zepto, Flipkart और HDFC Credila तीनों मिलकर 80,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का आईपीओ लाने की तैयारी में हैं.

यह भी पढ़ें: Toss The Coin IPO: क्या करती है कंपनी और कौन है इसका मालिक, GMP पहुंचा 200

2025 में HDB Financial Services (12,500 करोड़ रुपये), LG Electronics India (15,000 करोड़ रुपये), NSDL (4,500 करोड़ रुपये), Hexaware Technologies (9,500 करोड़ रुपये), और Ather Energy (4,500 करोड़ रुपये) जैसे बड़े नाम IPO बाजार में लाने की तैयारी में हैं.