800 करोड़ रुपये के इश्यू के साथ खुल सकता है IPO, जानें क्या करती है कंपनी

बेंगलुरू बेस्ड IndiQube के IPO में फ्रेश और ऑफर फॉर सेल (OFS), दोनों इश्यू शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, IPO के जरिये कंपनी 700 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू जारी कर सकती है वहीं प्रमोटर तकरीबन 100 करोड़ रुपये के शेयर को ऑफर फॉर सेल के जरिये बेच सकते हैं.

कॉनकॉर्ड एंवायरो सिस्टम्स 19 दिसंबर को अपना IPO लाने जा रही है. Image Credit: @Tv9

वर्कस्पेस से जुड़े सॉल्यूशंस प्रदान करने वाली कंपनी IndiQube अगले सप्ताह प्राइमरी मार्केट में एंट्री के लिए सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) को ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोस्पेक्टस (DRHP) फाइल कर सकती है. मिंट ने अपनी एक रिपोर्ट में इस मामले के जानकार दो लोगों के हवाले से ये जानकारी दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के जरिये कंपनी 800 करोड़ रुपये का इश्यू जारी कर सकती है.

IPO से जुड़ी जानकारी

बेंगलुरू बेस्ड IndiQube के IPO में फ्रेश और ऑफर फॉर सेल (OFS), दोनों इश्यू शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, IPO के जरिये कंपनी 700 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू जारी कर सकती है वहीं प्रमोटर तकरीबन 100 करोड़ रुपये के शेयर को ऑफर फॉर सेल के जरिये बेच सकते हैं. कंपनी का कहना है कि IPO के जरिये जुटाए गए रकम के अधिकांश हिस्से का इस्तेमाल वह नए सेंटर के लिए करेगी. वहीं रकम का कुछ हिस्सा लोन सेटल करने में भी खर्च किया जाएगा. ICICI सिक्योरिटीज और JM फाइनेंशियल इस इश्यू के बैंकर हैं.

कंपनी के बारे में

कंपनी की शुरुआत पति-पत्नी ऋषि दास और मेघना अग्रवाल ने 2015 में की थी. इसका पोर्टफोलियो 14 शहरों में 7.7 मिलियन वर्ग फीट का है. कंपनी के ग्राहकों में भारतीय समूह के स्टार्टअप और फॉर्च्यून 500 कंपनियां शामिल हैं. इनमें फिलिप्स, सैमसंग, सीमेंस, टाटा डिजिटल, अपग्रेड, जीरोधा, नो ब्रोकर, मिंत्रा, एयर इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट जैसी कंपनियां भी हिस्सा हैं.

ये भी पढ़ें- IPO Next Week: अगले हफ्ते 16 IPO का होगा धमाल, 4 नए इश्यू वहीं 8 की होगी लिस्टिंग, देखें पूरी लिस्ट

कौन हैं कंपीटीटर्स?

फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस कैटेगरी में कुछ कंपनियां मौजूद हैं. IndiQube के कंपटीटर के रूप से WeWork India, Smartworks, Awfis Space Solutions, Table Space जैसी दूसरी कंपनियां शामिल हैं. मई में Awfis का IPO खुला था जिसकी लिस्टिंग इश्यू प्राइस से 13.5 फीसदी प्रीमियम पर हुआ था. वहीं दूसरी ओर सिंगापुर की केपेल लिमिटेड की समर्थित Smartworks को हाल ही में सेबी से पब्लिक लिस्टिंग के लिए मंजूरी मिली है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.