Indira IVF Hospital का नहीं आएगा IPO, पब्लिक ऑफर प्लान से पीछे हटी कंपनी
Indira IVF Hospital IPO: आईपीओ के लिए आईवीएफ हॉस्पिटल गोपनीय प्री-फाइलिंग रूट के जरिए सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किए थे. सेबी ने स्टार एग्रीवेयरहाउसिंग एंड कोलैटरल मैनेजमेंट के ड्राफ्ट ऑफर डॉक्यूमेंट को वापस कर दिया है.
Indira IVF Hospital IPO: इंदिरा आईवीएफ हॉस्पिटल पिछले सप्ताह अपने इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के प्लान से पीछे हट गई. हॉस्पिटल ने अपना पेपर जमा किया था, जिसे अब वापस ले लिया है. स्वीडन बेस्ड इन्वेस्टमेंट फर्म ईक्यूटी द्वारा समर्थित इंदिरा आईवीएफ हॉस्पिटल ने 19 मार्च को अपने ड्राफ्ट पेपर्स वापस ले लिया था. आईपीओ के लिए आईवीएफ हॉस्पिटल गोपनीय प्री-फाइलिंग रूट के जरिए सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किए थे. इसके अलावा सेबी ने वीवर्क इंडिया के IPO के पेपर पर फैसला स्थगित रखा है.
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने 25 मार्च को अपने नवीनतम अपडेट में कहा कि वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट के IPO दस्तावेज पर टिप्पणियां जारी करने के फैसले को स्थगित रखा गया है, जबकि इंदिरा आईवीएफ अस्पताल ने पिछले सप्ताह अपने IPO दस्तावेज वापस लेने का फैसला किया है.
इंदिरा IVF हॉस्पिटल IPO डिटेल्स
रिपोर्ट के अनुसार, इंदिरा IVF ने आईपीओ के जरिए 3,500 करोड़ रुपये जुटाने का प्रस्ताव रखा था, जिसमें पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल शामिल था. इसमें कोई फ्रेश इश्यू का कंपोनेंट नहीं था.
वीवर्क इंडिया का IPO
एम्बेसी ग्रुप प्रमोटेड प्रीमियम फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस ऑपरेटर वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट ने IPO के जरिए फंड जुटाने के लिए 31 जनवरी को सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया था. IPO में पूरी तरह से प्रमोटर एम्बेसी बिल्डकॉन LLP और निवेशक 1 एरियल वे टेनेंट द्वारा 4.37 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल शामिल था.
इस कंपनी का पेपर वापस
इस बीच सेबी ने 19 मार्च को स्टार एग्रीवेयरहाउसिंग एंड कोलैटरल मैनेजमेंट के ड्राफ्ट ऑफर डॉक्यूमेंट को वापस कर दिया है. टेमासेक समर्थित ग्लोबल इन्वेस्टमेंट कंपनी स्टार एग्रीवेयरहाउसिंग एंड कोलैटरल मैनेजमेंट ने 4 दिसंबर 2024 को सेबी के पास अपने IPO के लिए पेपर जमा किए थे. एग्रीकल्चर मार्केटिंग कंपनी नए शेयर जारी करके 450 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही थी और बाकी 2.69 करोड़ इक्विटी शेयरों के ऑफर फॉर सेल के जरिए जुटाना चाहती थी.