ये है 2024 का आखिरी IPO, ट्रैक्टर से है नाता, जानें कब मिलेगा निवेश का मौका
फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के दौरान इंडो फार्म इक्विपमेंट के राजस्व में 1 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके बाद इसका रेवेन्यू 2023-24 में बढ़कर 375.95 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि, पिछले साल इसने 371.82 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो अभी आपके पास अच्छा मौका हो सकता है. ट्रैक्टर और क्रेन बनाने वाली कंपनी इंडो फार्म इक्विपमेंट इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लेकर आ रही है. यह कंपनी अपने IPO के जरिए 1.21 करोड़ शेयर जारी करेगी. कंपनी के 1.21 करोड़ शेयरों में से 86 लाख नए शेयर जारी होंगे, जबकि 35 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल होगा. आर्यमान फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड को IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है, जबकि, Mas Services Limited रजिस्ट्रार है.
कंपनी का पब्लिक इश्यू 31 दिसंबर को खुलेगा और अगले साल 2 जनवरी को बंद होगा. इसके अगले दिन 3 जनवरी को अलॉटमेंट फाइनल किया जाएगा. यानी 3 जनवरी को निवेशकों को शेयर मिल जाएंगे. खास बात यह है कि BSE और NSE पर शेयरों की लिस्टिंग 7 जनवरी को होगी. हालांकि, इंडो फार्म इक्विपमेंट ने अभी तक अपने IPO के लिए प्राइस बैंड और लॉट साइज का ऐलान नहीं किया है.
IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल
इस IPO में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 50 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व रखा है. जबकि, रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 35 प्रतिशत हिस्सेदारी रिजर्व रखी गई है. इसके अलावा इस IPO में नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का भी 15 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी. कंपनी IPO के जरिए हासिल पैसों का इस्तेमाल पिक एंड कैरी क्रेन्स के लिए एक नई यूनिट लगाने पर करेगी. इसके अलाव वह कर्ज को चुकाने में भी पैसों का इस्तेमाल करेगी. साथ ही NBFC सब्सिडियरी Barota Finance में निवेश और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- अगले सप्ताह खुलने को ये दो IPO तैयार, ग्रे मार्केट में अभी से कर रहे हैं बवाल
कंपनी का फाइनेशियल स्टेट्स
फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के दौरान इंडो फार्म इक्विपमेंट के राजस्व में 1 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके बाद इसका रेवेन्यू 2023-24 में बढ़कर 375.95 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि, पिछले साल इसने 371.82 करोड़ रुपये की कमाई की थी. अगर शुद्ध मुनाफे की बात करें, तो यह 1 फीसदी बढ़कर 15.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जोकि साल 2023 में 15.37 करोड़ रुपये था. वहीं, इस साल अप्रैल से जून अवधि के बीच कंपनी ने राजस्व से 75.54 करोड़ रुपये की कमाई की. इसमें शुद्ध मुनाफा 2.45 करोड़ है.
क्या करती है कंपनी
कंपनी ट्रैक्टर और हार्वेस्टिंग इक्विपमेंट बनाती है. इसके अलावा वह पिक एंड कैरी क्रेन भी बनाती है. यह कंपनी अपने दो ब्रांड Indo Farm और Indo Power के नाम से पूरे विश्व में कारोबार कर रही है. इसका कारोबार सीरिया, सूडान, नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार सहित कई देशों में फैला हुआ है. खास बात यह है कि हिमाचल के बुद्धि में कंपनी की एक बहुत बड़ी फैक्ट्री है. यहीं से वह विदेशों में हार्वेस्टिंग इक्विपमेंट एक्सपोर्ट करती है.
ये भी पढ़ें- 2025 के लिए अभी से कर लें तैयारी, नए साल में आ सकते हैं ये तीन बड़े IPO