खुलने जा रहा है साल का आखिरी IPO, GMP मुनाफे का दे रहा है संकेत

इंडो फार्म इक्विपमेंट कंपनी साल 1994 से ट्रैक्टर और पिक एंड कैरी क्रेन बनाने का काम कर रही है. इसके पास करीब दो दशक का अनुभव है. ऐसे कंपनी हार्वेस्टर कंबाइन, रोटावेटर और कई तरह के कृषि उपकरण भी बनाने का काम करती है. इसका कारोबार इंडिया के बाहर भी फैला हुआ है.

इस दिन खुल रहा है इंडो फार्म इक्विपमेंट का आईपीओ. Image Credit: Freepik

इंडो फार्म इक्विपमेंट का आईपीओ मंगलवार यानी 31 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल जाएगा और 2 जनवरी, 2025 को बंद होगा. इसके अगले दिन यानी 3 जनवरी को अलॉटमेंट फाइनल किए जाने की संभावना है. इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ की बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग की तारीख मंगलवार यानी 7 जनवरी हो सकती है.

इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ 260.15 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है. यह इश्यू 0.86 करोड़ शेयरों के नए इश्यू का संयोजन है, जो कुल 184.90 करोड़ रुपये है. खास बात यह है कि इसमें 0.35 करोड़ शेयर ऑफर फॉर शेल है, जो कुल 75.25 करोड़ रुपये है.

क्या करती है कंपनी

इंडो फार्म इक्विपमेंट कंपनी साल 1994 से ट्रैक्टर और पिक एंड कैरी क्रेन बनाने का काम कर रही है. इसके पास करीब दो दशक का अनुभव है. ऐसे कंपनी हार्वेस्टर कंबाइन, रोटावेटर और कई तरह के कृषि उपकरण भी बनाने का काम करती है. इसका कारोबार इंडिया के बाहर भी फैला हुआ है. यह अपने उत्पादों को नेपाल, सीरिया, सूडान, बांग्लादेश और म्यांमार सहित कई देशों में निर्यात करती है. हिमाचल प्रदेश के बद्दी में करीब 127,840 वर्ग मीटर में इसका प्लांट बना हुआ है. कंपनी की सालाना उत्पादन क्षमता 12000 ट्रैक्टर और 1,280 पिक एंड कैरी क्रेन है. 30 जून, 2024 तक, उनके पास पेरोल पर 938 कर्मचारी थे.

ये भी पढ़ें- Senores Pharmaceuticals IPO: लिस्टिंग से पहले GMP में तगड़ा उछाल, इतना हो सकता है मुनाफा

कंपनी की कमाई

फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के दौरान इंडो फार्म इक्विपमेंट के रेवेन्यू में 1 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके बाद इसका रेवेन्यू 2023-24 में बढ़कर 375.95 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि, पिछले साल इसने 371.82 करोड़ रुपये की कमाई की थी. अगर शुद्ध मुनाफे की बात करें, तो यह 1 फीसदी बढ़कर 15.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जोकि साल 2023 में 15.37 करोड़ रुपये था. वहीं, इस साल अप्रैल से जून अवधि के बीच कंपनी ने रेवेन्यू से 75.54 करोड़ रुपये की कमाई की. इसमें शुद्ध मुनाफा 2.45 करोड़ है.

कहां होगा पैसों का इस्तेमाल

इस IPO में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 50 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व रखा है. जबकि, रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 35 प्रतिशत हिस्सेदारी रिजर्व रखी गई है. इसके अलावा इस IPO में नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का भी 15 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी. कंपनी IPO के जरिए हासिल पैसों का इस्तेमाल पिक एंड कैरी क्रेन्स के लिए एक नई यूनिट लगाने पर करेगी. इसके अलाव वह कर्ज को चुकाने में भी पैसों का इस्तेमाल करेगी. साथ ही NBFC सब्सिडियरी Barota Finance में निवेश और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.

कितना है जीएमपी

इंडो फार्म इक्विपमेंट का आईपीओ ग्रे मार्केट में 80 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इस आईपीओ की कीमत 215 रुपये है और जीएमपी 37.21 फीसदी की बढ़ोतरी दिखा रहा है. जीएमपी रुझानों की माने तो आईपीओ की लिस्टिंग 295 रुपये पर हो सकती है.

ये भी पढ़ें- 80 फीसदी तो किसी की 70 फीसदी GMP, अगले सप्ताह 10 IPO की होगी हलचल, देखें पूरी लिस्ट

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है यह मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला न करें.