ट्रैक्टर बनाने वाली इस कंपनी के IPO का प्राइस बैंड तय, साल के आखिरी दिन से शुरू होगा सब्सक्रिप्शन
इंडो फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड का आईपीओ 31 दिसंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है, कंपनी ने इसका प्राइस बैंड भी तय कर दिया गया है. इस आईपीओ में फ्रेश इश्यू और ओएफएस दोनों शामिल हैं, तो कितने लॉट साइज के लिए लगा सकेंगे बोली, क्या है इश्यू प्राइस आइए जानते हैं.
Indo Farm Equipment IPO: साल 2024 का दिसंबर महीना IPO लॉन्च से गुलजार रहा. वर्ष के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को भी एक आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है, जिसका नाम Indo Farm Equipment IPO है. कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड तय कर दिया है. ऐसे में अगर आप भी इस आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो लॉट साइज, इश्यू प्राइस, बुक लीड मैनेजर समेत ये डिटेल्स करें चेक.
कब लगा सकते हैं दांव?
इंडो फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड का आईपीओ 31 दिसंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. यह 2 जनवरी तक खुला रहेगा, इस बीच आपके पास दांव लगाने का मौका होगा. वहीं बोली से एक दिन पहले यानी 30 दिसंबर को एंकर इंवेस्टर बोली लगा सकेंगे. इसकी लिस्टिंग 7 जनवरी 2025 को होने की संभावना है. यह NSE और BSE दोनों पर लिस्ट होगा.
कितना तय किया गया प्राइस बैंड?
Indo Farm Equipment IPO का प्राइस बैंड 10 रुपये के फेस वैल्यू के साथ प्रति इक्विटी शेयर ₹204 से ₹215 के बीच तय किया गया है. इस आईपीओ में 184.90 करोड़ रुपये के 86 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू और 75.3 करोड़ रुपये के 35 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश यानी OFS शामिल है. फर्म का कुल एमकैप करीब 1,000 करोड़ रुपये होगा.
कितने शेयरों के लिए कर सकते हैं आवेदन?
इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ का लॉट साइज 69 इक्विटी शेयरों का है. ऐसे में निवेशकों को कम से कम एक लॉट यानी 69 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, इसके अलावा वे इसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं. इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ ने योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए 50% शेयर रिजर्व किए हैं, वहीं गैर-संस्थागत संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए 15% और खुदरा निवेशकों के लिए प्रस्ताव का 35% रिजर्व किया है.
यह भी पढ़ें: डोसा नहीं ये डिश है भारतीयों की पहली पसंद, Swiggy को हर मिनट मिले इसके 158 ऑर्डर
क्या करती है कंपनी?
इंडो फार्म इक्विपमेंट की स्थापना 1994 में हुई थी. यह कंपनी ट्रैक्टर, पिक एंड कैरी क्रेन और विभिन्न प्रकार की कटाई मशीनरी के निर्माण का काम करती है. कंपनी 16 एचपी से लेकर 110 एचपी तक की पावर वाले ट्रैक्टर बनाती है. वहीं यह 9 से 30 टन की क्षमता वाले पिक एंड कैरी क्रेन बनाने के लिए भ्ज्ञी मशहूर है. हिमाचल प्रदेश के बद्दी में स्थित इसकी मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट 127,840 वर्ग मीटर में फैली हुई है और इसमें एक फाउंड्री, मशीन शॉप और असेंबली यूनिट शामिल हैं.
डिसक्लेमर– Money9live किसी भी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ IPO के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की राय लें.