Indo Farm Equipment IPO: 31 दिसंबर को खुलेगा आईपीओ, क्या करती है कंपनी, कहां पहुंचा GMP

इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ 260.15 करोड़ रुपये का है. यह आईपीओ 31 दिसंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 2 जनवरी, 2025 को बंद होगा. Indo Farm Equipment IPO के जीएमपी से बेहतर मुनाफे की संभावना बनी हुई है. लिस्टिंग 7 जनवरी को होगी.

इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ Image Credit: money9live.com

Indo Farm Equipment IPO मंगलवार, 31 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. यह कंपनी ट्रैक्टर और पिक एंड कैरी क्रेन का निर्माण करती है. कंपनी इस क्षेत्र में दो दशकों से अधिक समय से काम कर रही है. चंडीगढ़ स्थित यह कंपनी कई प्रकार के एग्रीकल्चर इक्विपमेंट का निर्माण करती है, जिसमें कंबाइन हार्वेस्टर, रोटावेटर और स्पेयर पार्ट्स शामिल हैं.

Indo Farm Equipment IPO डिटेल्स

इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ 260.15 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है. इसमें 0.86 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू है, जिसकी कुल कीमत 184.90 करोड़ रुपये है, और 0.35 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल है, जिसकी कुल कीमत 75.25 करोड़ रुपये है. यह आईपीओ 31 दिसंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 2 जनवरी, 2025 को बंद होगा. इसका प्राइस बैंड 204-215 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. एक लॉट में 69 शेयर होंगे. एंकर इनवेस्टर्स के लिए अलोकेशन आज, सोमवार 30 दिसंबर को होगा.

कंपनी आईपीओ से प्राप्त राशि का इस्तेमाल पिक एंड कैरी क्रेन के निर्माण (₹70 करोड़), लोन चुकाने (₹50 करोड़), अपनी एनबीएफसी सहायक कंपनी (बरोटा फाइनेंस) में निवेश बढ़ाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी. इसका शेयर अलोकेशन 3 जनवरी को होगा, रिफंड 6 जनवरी को और लिस्टिंग 7 जनवरी को होगी.

यह भी पढ़े: Indo Farm IPO: देशी ट्रैक्टर कंपनी के GMP ने दिखाया दम, पहले ही दिन 1,785 फीसदी सब्सक्रिप्शन

GMP में 37.21 फीसदी का उछाल

Indo Farm Equipment IPO के जीएमपी में तेजी जारी है और बेहतर मुनाफे की संभावना बनी हुई है. मार्केट ट्रैकर वेबसाइट के अनुसार, इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ का अंतिम जीएमपी 80 रुपये है. यह डेटा 30 दिसंबर 2024 की सुबह 11:32 बजे का है. इस आधार पर, यह अपने प्राइस बैंड 215 रुपये के मुकाबले 295 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. इससे प्रति शेयर 37.21 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन

कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 375.95 करोड़ रुपये, 2022-23 में 371.81 करोड़ रुपये और 2021-22 में 352.52 करोड़ रुपये की इनकम दर्ज की है. वहीं, इस साल अप्रैल से जून के दौरान रेवेन्यू से 75.54 करोड़ रुपये रहा, जिसमें नेट प्रॉफिट 2.45 करोड़ रुपये है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है यह मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला न करें.