Indo Farm IPO: 7 जनवरी को लिस्ट हो रहा इंडो फार्म आईपीओ, तगड़ा है इसका GMP

इंडो फार्म इक्विपमेंट का आईपीओ जल्द ही शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रहा है, जिसमें निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद है, क्योंकि इसका ग्रे मार्केट में प्रदर्शन शानदार है. इसके साथ ही कंपनी का सब्सक्रिप्शन भी काफी अच्छा रहा है, क्या है इसका ताजा GMP, यहां जानें...

ग्रे मार्केट में कितना है इंडो फार्म इक्विपमेंट IPO का GMP? Image Credit: Money9

Indo Farm Equipment IPO GMP: ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी इंडो फार्म इक्विपमेंट का IPO मंगलवार, 7 जनवरी को शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रहा है. कंपनी का इश्यू साइज 260.15 करोड़ है जिसमें ऑफर फॉर सेल 75.25 करोड़ रुपये का है. Indo Farm Equipment IPO को निवेशकों से भी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और ग्रे मार्केट में भी इसका प्रदर्शन शानदार है. चलिए जानते हैं क्या है इसका GMP.

1994 में शुरू हुई Indo Farm Equipment Limited कंपनी ट्रैक्टर, पिक एंड कैरी क्रेन्स और अन्य हार्वेस्टिंग उपकरण बनाने का काम करती है. कंपनी दो ब्रांड्स के तहत काम करती है, एक Indo Farm और दूसरा, Indo Power. यह कंपनी केवल भारत में ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपने प्रोडक्ट्स को एक्सपोर्ट करती है. कंपनी के प्रोडक्ट्स नेपाल, सीरिया, सूडान, बांग्लादेश, म्यांमार जैसे देशों में भेजे जाते हैं. कंपनी की पहचान किफायती और टिकाऊ कृषि उपकरण बनाने वाली एक भरोसेमंद ब्रांड के रूप में बन चुकी है.

यह आईपीओ 31 दिसंबर 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था जो 2 जनवरी 2025 को बंद हुआ. इसका प्राइस बैंड 204 से 215 रुपये प्रति शेयर था. सोमवार, 6 जनवरी को अलॉटमेंट के तहत मिले शेयर्स अकाउंट में क्रेडिट होंगे.

कैसा रहा सब्सक्रिप्शन?

कंपनी का सब्सक्रिप्शन काफी अच्छा रहा है:

यह भी पढ़ें: SIP Plan : 2025 में इन 13 स्मॉल कैप Mutual funds पर रखें नजर, 1 साल में मिला 48 फीसदी तक रिटर्न

ग्रे मार्केट में कितना है इंडो फार्म इक्विपमेंट IPO का GMP?

ग्रे मार्केट में IPO की काफी डिमांड है, इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP 96 रुपये दर्ज किया गया है. इसके इश्यू प्राइस बैंड 215 रुपये के हिसाब से इसकी अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 311 रुपये हो सकती है. इसका मतलब प्रति शेयर 44.65 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिल सकता है.  

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है यह मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला न करें.