Indo Farm IPO: देशी ट्रैक्टर कंपनी के GMP ने दिखाया दम, पहले ही दिन 1,785 फीसदी सब्सक्रिप्शन
Indo Farm IPO आज 31 दिंसबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलते ही धमाल मचाने लगा है. पहले ही दिन आईपीओ के लिए 1,785 फीसदी का जबरदस्त सब्सक्रिप्शन मिल चुका है. इसके अलावा ग्रे मार्केट में GMP भी जोरदार उछाल दिखा रहा है.
Indo Farm Equipment IPO के लिए आज सब्सक्रिप्शन खुल गए. आईपीओ के तहत कुल 260.15 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा गयाा है. 184.90 करोड़ रुपये 86 लाख नए शेयर इश्यू कर जुटाए जाएंगे. वहीं, 75.25 करोड़ रुपये जुटाने के लिए प्रमोटर्स व मेजर शेयर होल्डर्स की तरफ से 35 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बिक्री के लिए रखे जाएंगे. इस आईपीओ के लिए 2 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन किया जा सकता है.
Indo Farm IPO आज खुलते ही धमाल मचाने लगा है. पहले ही दिन आईपीओ के लिए 1,785 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिल चुका है. इसके अलावा ग्रे मार्केट में GMP भी धमाल मचाए हुए है. यह एक मेनबोर्ड कंपनी है. इसके शेयर्स का अलॉटमेंट शुक्रवार, 3 जनवरी, 2025 को होगा. इसके बाद लिस्टिंग मंगलवार, 7 जनवरी, 2025 को हो सकती है.
Indo Farm Equipment IPO के तहत शेयर 204 से 215 रुपये के प्राइस बैंड में पेश किए गए हैं. आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 69 शेयर का है. रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए न्यूनतम इन्वेस्टमेंट 14,835 रुपये का रखा गया है. आर्यमन फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि मास सर्विसेज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है.
यह भी पढें: Indo Farm IPO: दो दिन में 5,474 का तूफानी सब्सक्रिप्शन, GMP ने भी मचाया तहलका
जीएमपी ने माचाया धमाल
इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ का जीएमपी 31 दिसंबर, 2024 को शाम 7 बजे 95 रुपये रहा. investorgain के मुताबिक 215 के प्राइस बैंड के साथ, इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग कीमत 310 रुपये है. इस तरह जिन्हें ये शेयर 215 रुपये पर इश्यू होते हैं, उन्हें 44.19% फीसदी का लिस्टिंग गेन मिल सकता है.
सब्सक्रिप्शन की लगी होड़
Indo Farm Equipment IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने से पहले एंकर इन्वेस्टर्स से कंपनी 78.045 करोड़ रुपये जुटा चुकी है. पहले दिन सबसे ज्यादा 2,868 फीसदी सब्सक्रिप्शन नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) ने किया है. इसके अलावा रिटेल कैटेगरी में 1,882 फीसदी सब्सक्रिप्शन हुआ है.
कैटेगरी | सब्सक्रिप्शन* | जमा रकम** |
क्यूआईबी | 8.1 | 421.556 |
एनआईआई | 28.68 | 1,119.08 |
रिटेल | 18.82 | 1,713.25 |
कुल | 17.87 | 3,253.89 |
** जमा रकम करोड़ रुपये में
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है यह मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला न करें.