Indo Farm IPO: दो दिन में 5,474 फीसदी का तूफानी सब्सक्रिप्शन, GMP ने भी मचाया तहलका

ट्रैक्टर बनाने वाली फर्म Indo Farm Equipment के सब्सक्रिप्शन को खुले आज दो दिन हो गए. दो दिन में ही आईपीओ को 5,474 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिल चुका है. ग्रे मार्केट में भी कंपनी के शेयर्स को जबरदस्त डिमांड बनी हुई है.

इंडो फार्म आईपीओ के लिए 2 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन किया जा सकता है Image Credit: Money9

ट्रैक्टर, क्रेन और हार्वेस्टिंग इक्विपमेंट बनाने वाली इंडो फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड के आईपीओ के सब्सक्रिप्शन के लिए निवेशकों में होड़ लगी है. 31 दिसंबर को खुलने के कुछ ही घंटे आईपीओ ओवरसब्सक्राइब हो गया था. अब लगातार सब्सक्रिप्शन बढ़ रहा है. दो दिन के भीतर 5,474 फीसदी सब्सक्रिप्शन हो चुका है. इंडो फार्म और इसकी सहायक कंपनी इंडो पावर के उत्पाद नेपाल, सीरिया, सूडान, बांग्लादेश, म्यांमार जैसे देशों में निर्यात होते हैं.

Indo Farm Equipment को IPO के तहत 260.15 करोड़ रुपये जुटाने हैं. का लक्ष्य रखा गयाा है. 184.90 करोड़ रुपये 86 लाख नए शेयर इश्यू कर जुटाए जाएंगे. वहीं, 75.25 करोड़ रुपये जुटाने के लिए प्रमोटर्स व मेजर शेयर होल्डर्स की तरफ से 35 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बिक्री के लिए रखे जाएंगे. 2 जनवरी को इसके लिए सब्सक्रिप्शन का आखिरी दिन है.  यह एक मेनबोर्ड कंपनी है. इसके शेयर्स का अलॉटमेंट शुक्रवार, 3 जनवरी, 2025 को होगा. लिस्टिंग मंगलवार, 7 जनवरी, 2025 को हो सकती है.

जीएमपी ने मचाया तहलका

आमतौर पर मेनबोर्ड कंपनियां जिनके इश्यू का साइज बड़ा होता है, उनकी ग्रे मार्केट में ज्यादा डिमांड नहीं आती है. लेकिन, इंडो फार्म के ग्रे मार्केट में भी तहलका मचाया हुआ है. बुधवार को इसका जीएमपी मंगलवार की तुलना में हल्का से घट गया, लेकिन इसके बाद भी अच्छे लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है. investorgain के मुताबिक बुधवार को इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 90 रुपये रहा. इस तरह 215 रुपये के इश्यू प्राइस पर 90 रुपये के प्रीमियम के साथ इसका ग्रे मार्केट प्राइस 305 रुपये है, जो 41.86% का लिस्टिंग गेन का संकेत देता है.

सब्सक्रिप्शन की आई बाढ़

दो दिन में आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन की बाढ़ सी आ गई है. अब तक कंपनी को कुल 25,21,905 सब्सक्रिप्शन ऑर्डर मिल चुके हैं. सबसे ज्यादा 13,203 फीसदी सब्सक्रिप्शन नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) की तरफ से मिला है. इसके अलावा रिटेल कैटेगरी 4607 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है. 260.15 करोड़ की मांग के बदले सब्सक्रिप्शन के तौर पर 9,969.26 करोड़ रुपये जमा हुए हैं.

कैटेगरीसब्सक्रिप्शन*जमा रकम**
क्यूआईबी11.96622.18
एनआईआई132.035,152.06
रिटेल46.074,195.02
कुल54.749,969.26
* सब्सक्रिप्शन गुना में
** जमा रकम करोड़ रुपये में

ये भी पढ़ें : Elon Musk ने बदला नाम, Kekius Maximus Crypto करेंसी में आया 900% का उछाल; जानें क्या है माजरा?

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है यह मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला न करें.