10 करोड़ का IPO 54 गुना हुआ सब्सक्राइब, जान लीजिए GMP; इतने में हो सकती है लिस्टिंग

Indobel Insulation IPO 6 जनवरी 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 8 जनवरी 2025 को बंद हुआ. ये आईपीओ 10.14 करोड़ रुपये का था, जिसे 54.13 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. ये बीएसई एसएमई पर लिस्ट होगा और संभावित लिस्टिंग डेट 13 जनवरी 2025 है.

इंडोबेल इंसुलेशन लिमिटेड आईपीओ Image Credit: money9live.com

Indobel Insulation IPO के सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन निवेशकों ने इसमें जमकर निवेश किया. 6 जनवरी को खुले इस आईपीओ को तीसरे और अंतिम दिन (8 जनवरी) 54.13 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. दिलचस्प बात यह है कि पहले दिन (2.33 गुना) और दूसरे दिन (5.27 गुना) के मुकाबले तीसरे दिन निवेशकों ने इस पर खूब पैसा लगाया. यह आईपीओ 6 जनवरी 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 8 जनवरी 2025 को बंद हुआ. तो चलिए इस आईपीओ के बारे में विस्तार से बताते हैं.

Indobel Insulation IPO: डिटेल

Indobel Insulation IPO 10.14 करोड़ रुपये का था, जिसमें 22.05 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल था. इसका अलॉटमेंट 9 जनवरी 2025 को होने वाला है. यह बीएसई एसएमई पर लिस्ट होगा और संभावित लिस्टिंग डेट 13 जनवरी 2025 है. इसका प्राइस बैंड 46 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था, और आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 3,000 शेयर था.
खुदरा निवेशकों को एक लॉट के लिए 1,38,000 रुपये निवेश करने पड़े, जबकि एचएनआई निवेशकों के लिए न्यूनतम लॉट साइज 2 लॉट (6,000 शेयर) था, जिसके लिए 2,76,000 रुपये खर्च हुए.

यह भी पढें: इन दो Pharma stocks पर ब्रोकरेज ने लगाया दांव, 39 फीसदी तक मिल सकता है रिटर्न

Indobel Insulation IPO: GMP

मार्केट ट्रैकर वेबसाइट Investorgain के मुताबिक, Indobel Insulation IPO का अंतिम जीएमपी 14 रुपये है. यह आंकड़ा 8 जनवरी 2025 को 05:31 बजे अपडेट किया गया था. जीएमपी के अनुसार, यह आईपीओ अपने प्राइस बैंड (46 रुपये) के हिसाब से 60 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. इससे 30.43 फीसदी का संभावित लिस्टिंग गेन होने की उम्मीद है.

Indobel Insulation: वित्तीय हालात

Indobel Insulation नॉनड्यूलेटेड वूल और प्रीफैब्रिकेटेड थर्मल इंसुलेशन जैकेट जैसे उत्पाद बनाती है. भारत का थर्मल इंसुलेशन बाजार 2020 में 2,189.81 करोड़ रुपये का था, जो 2028 तक 3,674 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है. यह बाजार 2021 से 2028 तक 7.4 फीसदी की CAGR से बढ़ने की उम्मीद है, जो कंपनी के लिए विकास का अच्छा मौका प्रदान करता है. सितंबर 2024 को समाप्त पीरियड के लिए, कंपनी ने 5.56 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 42 लाख रुपये का नेट रेवेन्यू दर्ज किया.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला न करें.