52 साल पुरानी कंपनी के IPO के लिए मची होड़, 5 गुना हुआ सब्सक्रिप्शन; जानें डिटेल्स

फिनशोर मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड इंडोबेल इंसुलेशन आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि इंटीग्रेटेड रजिस्ट्री मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है. इंडोबेल इंसुलेशन आईपीओ के लिए मार्केट मेकर ब्लैक फॉक्स फाइनेंशियल प्राइवेट लिमिटेड है.

इंडोबेल इंसुलेशन आईपीओ की कीमत 46 रुपये प्रति शेयर है. Image Credit: Freepik

Indobel Insulation IPO: 52 साल पुरानी कंपनी इंडोबेल इंसुलेशन लिमिटेड के आईपीओ के सब्सक्रिप्शन के लिए होड़ मची हुई है. खुलने के दूसरे दिन यानी मंगलवार को शाम 5:14 बजे तक इंडोबेल इंसुलेशन आईपीओ का 5.27 गुना सब्सक्राइब हुआ. रिटेल कैटेगरी में पब्लिक इश्यू को 9.73 गुना और एनआईआई कैटेगरी में 0.81 गुना सब्सक्राइब किया गया. हालांकि, अभी निवेशकों के पास इंडोबेल इंसुलेशन आईपीओ के सब्सक्रिप्शन के लिए एक दिन का और समय है. तो आइए इस आईपीओ की डिटेल्स जानते हैं.

इंडोबेल इंसुलेशन आईपीओ 10.14 करोड़ रुपये का एक फिक्स्ड प्राइस वाला इश्यू है. यह इश्यू पूरी तरह से 22.05 लाख शेयरों का एक फ्रेस इश्यू है. इंडोबेल इंसुलेशन आईपीओ की बोली 6 जनवरी, 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खोली गई और 8 जनवरी, 2025 को बंद होगी. इंडोबेल इंसुलेशन आईपीओ के लिए आवंटन गुरुवार यानी 9 जनवरी, 2025 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है. इंडोबेल इंसुलेशन आईपीओ बीएसई एसएमई पर सूचीबद्ध होगा. 13 जनवरी, 2025 को इसकी लिस्टिंग हो सकती है.

कितनी है आईपीओ की कीमत

इंडोबेल इंसुलेशन आईपीओ की कीमत 46 रुपये प्रति शेयर है. आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 3000 शेयर है. खुदरा निवेशकों द्वारा आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि 1,38,000 रुपये है. एचएनआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 2 लॉट (6,000 शेयर) है, जिसकी कीतम 2,76,000 रुपये है. फिनशोर मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड इंडोबेल इंसुलेशन आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि इंटीग्रेटेड रजिस्ट्री मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है. इंडोबेल इंसुलेशन आईपीओ के लिए मार्केट मेकर ब्लैक फॉक्स फाइनेंशियल प्राइवेट लिमिटेड है.

ये हैं कंपनी के प्रमोटर

विजय बर्मन, मन मोहन बर्मन, मेघा बर्मन और रक्षा बर्मन कंपनी के प्रमोटर हैं. ऐसे कंपनी आईपीओ से अर्जित राशि का उपयोग अतिरिक्त संयंत्र और मशीनरी की खरीद में करेगी. इसके अलावा बाकी की राशि का इस्तेमाल अन्य जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Quadrant Future Tek IPO: खुलते ही 3.30 गुना सब्सक्राइब, 290 रुपये वाला ये IP0, GMP भी भागा

क्या करती है कंपनी

मई 1972 में निगमित, इंडोबेल इंसुलेशन लिमिटेड नोड्यूलेटेड और ग्रेनुलेटेड वूल (खनिज और सिरेमिक फाइबर नोड्यूल) और प्रीफैब्रिकेटेड थर्मल इंसुलेशन जैकेट सहित इंसुलेशन उत्पादों का निर्माण करता है. कंपनी के उत्पादों का उपयोग आवासीय, वाणिज्यिक और औद्योगिक एप्लीकेशन्स में विभिन्न संबंधित इन्सुलेशन सामग्रियों के साथ किया जाता है. कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में स्थित हैं.

आईपीओ डिटेल्स

ये भी पढ़ें- Indo Farm Equipment के शेयर 20% प्रीमियम पर हुए लिस्‍ट, नहीं मिली GMP जितनी बढ़त

डिसक्‍लेमर– Money9live किसी भी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें.