आज से खुल रहा है यह SME IPO, दांव लगाने से पहले जान लें GMP, प्राइस बैंड समेत क्‍या करती है कंपनी

एसएमई आईपीओ इंडोबेल इंसुलेशन 6 जनवरी से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुल रहा है, इसमें 8 जनवरी तक बोली लगा सकते हैं. इस आईपीओ में पूरी तरह से नई इक्विटी शेयर होंगे. तो क्‍या करती है कंपनी है, कैसा है इसका GMP यहां जानें पूरी डिटेल.,

6 जनवरी से खुल रहा है इंडोबेल इंसुलेशन आईपीओ Image Credit: freepik

Indobell Insulation SME IPO: एसएमई आईपीओ इंडोबेल इंसुलेशन 6 जनवरी यानी आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है, जो 8 जनवरी तक खुला रहेगा. ऐसे में तीन दिनों तक निवेशक इसमें बोली लगा सकेंगे. कंपनी इस आईपीओ के जरिए 10 करोड़ रुपये जुटाने का प्‍लान बना रही है. यह आईपीओ बीएसई पर 13 जनवरी को लिस्‍ट होगा. अगर आप भी इस आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो जान लें इसका प्राइस बैंड कितना है, कौन बुक लीड मैनेजर है, इसका जीएमपी कितना है और कंपनी करती क्‍या है.

कितना है इश्‍यू साइज?

इंडोबेल इंसुलेशन आईपीओ पूरी तरह से 22.5 लाख शेयरों की एक नई इक्विटी बिक्री है और इस इश्यू के जरिए कंपनी 10 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. कंपनी अपने शेयरों को 46 रुपये प्रति शेयर पर पेश कर रही है.निवेशकों को इसमें आवेदन के लिए कम से कम 1 लॉट लेना होगा, जिसमें 3000 शेयर शामिल होंगे.

कौन है बुक लीड मैनेजर?

फिनशोर मैनेजमेंट सर्विसेज इस आईपीओ के प्रमुख प्रबंधक के तौर पर नियुक्‍त किए गए हैं, वहीं इंटीग्रेटेड रजिस्ट्री मैनेजमेंट इसके रजिस्ट्रार हैं. आईपीओ में लगभग 50% हिस्‍सा खुदरा निवेशकों के लिए और अन्य 50% गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व किया गया है.

ग्रे मार्केट में फ्लैट है प्रदर्शन

इंवेस्‍टरगेन के अनुसार इंडोबेल इंसुलेशन एसएमई आईपीओ का अंतिम जीएमपी 6 जनवरी 2025 की सुबह 05:04 बजे तक ₹0 दर्ज किया गया है. यानी ग्रे मार्केट में यह फ्लैट है. लिहाजा इस आईपीओ के अपने प्राइस बैंड 46 रुपये के आस-पास ही लिस्‍ट होने की संभावना है. इसमें किसी तरह के मुनाफे का संकेत नहीं है.

यह भी पढ़ें: किसे मिलेगा ITC Hotels का शेयर? डीमर्जर की रिकॉर्ड डेट आज… जानें हर जरूरी बात

क्‍या करती है कंपनी?

इंडोबेल इंसुलेशन कंपनी नोड्यूलेटेड वूल (खनिज और सिरेमिक फाइबर नोड्यूल) और प्रीफैब्रिकेटेड थर्मल इंसुलेशन जैकेट बनाती है. इनका उपयोग वाणिज्यिक भवनों और इंडस्ट्रियल प्‍लांट्रस सहित दूसरी जगहों में इंसुलेशन के लिए किया जाता है.

इंडोबेल इंसुलेशन का वित्तीय प्रदर्शन

सितंबर 2024 को समाप्त अवधि के लिए, कंपनी ने 5.56 करोड़ रुपये का कुल रेवेन्‍यू और 42 लाख रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है. आईपीओ से जुटाई रकम का उपयोग कंपनी अतिरिक्त प्‍लांट विकसित करने और मशीनरी की खरीद में करेगी. साथ ही सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी पैसा खर्च करेगी.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित दी गई जानकारी मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला न करें.