दिल्ली की इस कंपनी के IPO को इतना गुना किया गया सब्सक्राइब, 79 रुपये के भाव पर बिके शेयर, जानें- GMP

Infonative Solutions IPO: कॉर्पोरेट और एजुकेशन सेक्टर के लिए लर्निंग कंटेंट सॉल्यूशन प्रदान करने वाली कंपनी का लॉट साइज 1600 शेयरों का था. शुक्रवार को शेयरों का अलॉटमेंट हो सकता है. PO का प्राइस बैंड 75 रुपये से 79 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया था.

इन्फोनेटिव सॉल्यूशंस आईपीओ. Image Credit: Getty image

Infonative Solutions IPO: कॉर्पोरेट और एजुकेशन सेक्टर के लिए लर्निंग कंटेंट सॉल्यूशन प्रदान करने वाली कंपनी इन्फोनेटिव सॉल्यूशंस के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को आखिरी दिन निवशकों से ठीक-ठाक प्रतिक्रिया मिली. इस इश्यू को कुल 4.35 गुना सब्सक्राइब किया गया. इन्फोनेटिव सॉल्यूशंस IPO का साइज 24.71 करोड़ रुपये था. यह इश्यू पूरी तरह से 31.28 लाख फ्रेश शेयरों का था. IPO का प्राइस बैंड 75 रुपये से 79 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया था. आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 1600 शेयरों का था.

QIB ने की जमकर खरीदारी

BSE डेटा के अनुसार, 28 मार्च से 3 अप्रैल के दौरान निवेशकों ने 1.36 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए आवेदन किया है, जबकि 5,835 आवेदनों के जरिए 31.28 लाख शेयरों की पेशकश की गई थी. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने अपने अलॉट कोटे से 18.57 गुना खरीदकर बढ़त हासिल की, इसके बाद रिटेल निवेशकों ने अपने रिजर्व हिस्से से 4.25 गुना खरीदारी की. नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए अलग रखा गया हिस्सा 1.94 गुना सब्सक्राइब हुआ. रिपोर्ट के अनुसार, शेयरों का अलॉटमेंट 4 अप्रैल को फाइनल हो सकता है. निवेशक 8 अप्रैल से BSE SME पर इन्फोनेटिव शेयरों में ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं.

क्या करती है कंपनी?

नई दिल्ली बेस्ड इन्फोनेटिव सॉल्यूशंस ई-लर्निंग कंटेंट और सर्विस तथा कोर्सवेयर और क्लाउड बेस्ड लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (LMS) प्रदान करने समेत अन्य प्रोडक्ट्स डेवलप करती है. कंपनी LMS में नए प्रोडक्ट्स, सिलेबस और नई सुविधाओं के डेवलप और लैपटॉप की खरीद के लिए इश्यू आय में से 7.35 करोड़ रुपये और वर्किंग कैपिटल की आवश्यकताओं के लिए 5 करोड़ रुपये खर्च करने का इरादा रखती है. शेष राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों और अन्य अधिग्रहणों के लिए किया जाएगा.

कितना है इन्वेस्टरगेन का GMP?

इन्वेस्टरगेन के अनुसार, इन्फोनेटिव सॉल्यूशंस अंतिम GMP 5 रुपये रहा. 79 रुपये के प्राइस बैंड के साथ इन्फोनेटिव सॉल्यूशंस SME आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग कीमत 84 (कैप प्राइस + जीएमपी) रुपये पर हो सकती है.

यह भी पढ़ें: क्या माता-पिता बेटे को अपनी संपत्ति से कर सकते हैं बेदखल? जानें- क्या कहता है कानून