NEET और JEE की परीक्षा के लिए सिक्योरिटी देती है ये कंपनी, अब ला रही है 2000 करोड़ का IPO
Innovatiview India IPO: कंपनी देश में परीक्षाओं, चुनावों और बड़े आयोजनों के लिए ऑटोमैटिक सिक्योरिटी और मॉनिटरिंग सॉल्यूशन प्रदान करती है. कंपनी के क्लाइंट में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) भी शामिल है.
Innovatiview India IPO: शेयर मार्केट में गिरावट का सिलसिला बरकरार है. इस बीच इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के मार्केट में नई कंपनियों की एंट्री का सिलसिला जारी है. इनोवेटिवव्यू इंडिया लिमिटेड ने IPO के जरिए 2,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है. यह इश्यू सिर्फ ऑफर फॉर सेल (OFS) है. इसमें 5 रुपये की फेस वैल्यू पर कोई फ्रेश इश्यू शामिल नहीं होगा. मार्केट रेगुलेटरी सेबी के पास फाइल ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, OFS प्रमोटरों के शेयरों को बेचकर होगा, जिससे कंपनी को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्टिंग गेन प्राप्त करने में मदद मिलेगी.
कौन बेच रहा है शेयर?
आशीष मित्तल और अंकित अग्रवाल दोनों ही 800-800 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे, जबकि विशाल मित्तल और अभिषेक अग्रवाल क्रमश 320 करोड़ रुपये और 80 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे. ऑफर से प्राप्त नेट इनकम प्रमोटर को उनके शेयर बेचने पर प्राप्त होगी, जिसमें से ऑफर खर्च और जरूरी टैक्स का हिस्सा उसमें से घटा दिया जाएगा. इनोवेटिवव्यू को ऑफर से किसी भी तरह की कमाई हासिल नहीं होगी.
Innovatiview प्राइस बैंड
आईपीओ के प्राइस बैंड ऐलान अभी नहीं हुआ है. बुक-रनिंग लीड मैनेजरों से सलाह करने और लागू कानूनों का पालन करने के बाद प्राइस बैंड तय किया जाएगा. डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड, मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड और शैनन एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड प्रमुख बुक रनर हैं. एमयूएफजी इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस ऑफर के लिए रजिस्ट्रार है.
क्या करती है कंपनी?
इनोवेटिवव्यू एक टेक कंपनी है जो पूरे भारत में परीक्षाओं, चुनावों और बड़े आयोजनों के लिए ऑटोमैटिक सिक्योरिटी और मॉनिटरिंग सॉल्यूशन प्रदान करती है. 30 सितंबर, 2024 तक, यह भारत में परीक्षा सिक्योरिटी सॉल्यूशन प्रोवाइड करने वाली लीडिंग कंपनी बन गई थी. पिछले वित्तीय वर्ष में कंपनी ने 73.7 फीसदी मार्केट रेवेन्यू हासिल किया था.
कंपनी परीक्षा सेंटरों पर बायोमेट्रिक सिक्योरिटी सॉल्यूशन, एडवांस्ड AI/ML ऑपरेटेड CCTV मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ इंटिग्रेटेड कमांड कंट्रोल रूम, अपलोड की गई फोटो के क्रॉस-रेफरेंस सिस्टम और कंप्यूटर सेंटर की सुविधा उपलब्ध कराती है. इसके अलावा कंपनी कलर-कोडेड आईडी कार्ड के साथ ऑफलाइन क्यूआर सिस्टम, ग्राउंड-स्टाफ और निरीक्षकों की सुरक्षित पहचान और कंट्रोल एक्सेस प्रदान करती है.
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
कंपनी के क्लाइंट में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) भी शामिल है, जो एफएंडएस रिपोर्ट के अनुसार देश में प्रवेश परीक्षा आयोजित करने वाली सबसे बड़ी संस्थाओं में से एक है. वित्त वर्ष 24 में कंपनी ने 638 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया, जो पिछले साल की समान अवधि में 381 करोड़ रुपये से अधिक है. टैक्स के बाद इसका मुनाफा 196.72 करोड़ रुपये रहा. 30 सितंबर, 2024 को समाप्त छह महीने की अवधि के लिए, इनोवेटिव्यू इंडिया ने 485 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था, जबकि मुनाफा 131 करोड़ रुपये रहा था.