एनर्जी सेक्टर में एक और धमाका! Waaree को टक्कर देगा INOX का ये IPO, 5,000 करोड़ जुटाने की तैयारी
Waaree Energies के बाद एनर्जी सेक्टर का एक और आईपीओ जल्द ही मार्केट में उतरने वाला है. इसका नाम INOX Clean Energy है. यह INOXGFL ग्रुप की कंपनी है. कंपनी इसके जरिए 5000 करोड़ जुटाने की प्लानिंग कर रही है. अगर आप भी इसमें दांव लगाने की सोच रहे हैं तो कंपनी के बारे में डिटेल्स यहां चेक कर लें.
INOX Clean Energy IPO: सौर पैनल निर्माता वारी एनर्जीज लिमिटेड के बाद मार्केट में एनर्जी सेक्टर का एक और IPO जल्द ही कदम रखने वाला है. दरअसल INOXGFL ग्रुप अपनी नई कंपनी INOX Clean Energy को शेयर बाजार में लिस्ट करने की तैयारी में है. सूत्रों के मुताबिक, अगले वित्तीय वर्ष यानी 2025-26 में यह कंपनी घरेलू स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होगी. कंपनी इस IPO के जरिए ₹5,000 करोड़ जुटाने का लक्ष्य है. यह कंपनी ग्रुप की पांचवीं लिस्टेड यूनिट होगी, जो12 बिलियन डॉलर के इस समूह का हिस्सा है. माना जा रहा है कि INOX Clean Energy का वैल्यूएशन ₹50,000 करोड़ यानी करीब 6 बिलियन डॉलर होगा और इसमें 10-15% हिस्सा पब्लिक के लिए जारी किया जाएगा.
IPO की प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह देश के निजी रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में सबसे बड़े फंड जुटाने वालों में से एक होगा. यह IPO 2025-26 की तीसरी तिमाही में बाजार में आने की उम्मीद है. इस IPO के जरिए INOXGFL ग्रुप भारत के रिन्यूएबल एनर्जी मार्केट में अपनी स्थिति को और मजबूत करना चाहता है. सूत्रों ने बताया कि इस मेगा IPO को मैनेज करने के लिए INOXGFL ने पांच बड़े निवेश बैंकों को नियुक्त किया है. हालांकि, इस बारे में अभी INOXGFL ग्रुप की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है.
क्या करती है कंपनी?
INOX Clean Energy एक इंटीग्रेटेड रिन्यूएबल प्लेटफॉर्म है, जिसमें सोलर मैन्युफैक्चरिंग (सेल्स और मॉड्यूल्स) और एक इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर (IPP) प्लेटफॉर्म शामिल है.अभी तक INOXGFL की चार कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं जिनमें, गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड (बैटरी मटेरियल्स के लिए प्रोडक्ट्स बनाने वाली फ्लैगशिप कंपनी), इनॉक्स विंड लिमिटेड (भारत में विंड टर्बाइन की अग्रणी निर्माता), इनॉक्स विंड एनर्जी लिमिटेड (होल्डिंग कंपनी, जो इनॉक्स विंड लिमिटेड के साथ मर्जर की प्रक्रिया में है), और इनॉक्स ग्रीन (रिन्यूएबल आर्म की O&M कंपनी) शामिल है. अब जल्द ही INOX Clean Energy भी मार्केट में अपना दबदबा कायम करने के लिए उतरेगा.
यह भी पढ़ें: गुजरात की फार्मा कंपनी लेकर आ रही IPO! कैसे हैं इसके फाइनेंसेस और क्लाइंट नेटवर्क
Waaree Energies की कब हुई थी एंट्री?
सोलर पैनल निर्माता वारी एनर्जीज लिमिटेड ने बीते साल मार्केट में एंट्री ली थी. यह 28 अक्टूबर, 2024 को बाजार में लिस्ट हुआ था. एनर्जी सेक्टर के इस आईपीओ ने खूब सुर्खियां बंटोरी थीं. यह अपने आईपीओ प्राइस बैंड 1,503 रुपये के मुकाबले लगभग 70% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ था. बीएसई पर शेयर की लिस्टिंग ₹2,550 पर हुई थी, जो प्राइस बैंड से 69.66% ज्यादा था. बाद में यह बढ़कर ₹2,600 पर पहुंच गया था. वहीं NSE पर यह शेयर 66.33% की बढ़त के साथ ₹2,500 पर लिस्ट हुआ.
डिस्क्लेमर- Money9live किसी IPO में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल इसकी जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.