
जल्द आ रहा है देश का सबसे बड़ा Renewable Energy IPO, जानें जरूरी डिटेल
ऊर्जा सेक्टर में जल्द ही एक और बड़ा IPO आने वाला है. INOXGFL ग्रुप अपनी नई कंपनी INOX Clean Energy को शेयर बाजार में लिस्ट करने की तैयारी कर रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह IPO वित्तीय वर्ष 2025-26 में लॉन्च होगा और कंपनी इसके जरिए 5,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रख रही है. INOX Clean Energy ग्रुप की पांचवीं लिस्टेड कंपनी होगी और इसका अनुमानित वैल्यूएशन 50,000 करोड़ रुपये (करीब 6 बिलियन डॉलर) होगा. इस IPO में 10 से 15 फीसदी हिस्सेदारी पब्लिक के लिए जारी की जाएगी.
IPO की प्रक्रिया पूरी होने के बाद INOX Clean Energy देश के निजी रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में सबसे बड़े फंड जुटाने वाली कंपनियों में शामिल हो जाएगी. यह IPO 2025-26 की तीसरी तिमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है. इस IPO के जरिए INOXGFL ग्रुप भारत के रिन्यूएबल एनर्जी मार्केट में अपनी पकड़ और मजबूत करना चाहता है. सूत्रों के मुताबिक, इस मेगा IPO को मैनेज करने के लिए कंपनी ने पांच बड़े निवेश बैंकों को नियुक्त किया है. हालांकि, अभी तक INOXGFL ग्रुप की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.