लिस्टिंग से पहले ही लुढ़का IGI IPO का GMP, आज है अलॉटमेंट, ऐसे देखें स्टेटस
इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (इंडिया) यानी आईजीआई आईपीओ का आज अलॉटमेंट है. इसका स्टेटस आप BSE, NSE या Kfin Technologies की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. इसकी लिस्टिंग 20 दिसंबर को होगी, तो कैसा है इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम, यहां करें चेक.
IGI IPO: इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (इंडिया) यानी आईजीआई आईपीओ का आज अलॉटमेंट है. इसका स्टेटस आप BSE, NSE या Kfin Technologies की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. यह आईपीओ13 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 17 दिसंबर को बंद हुआ था. IGI IPO को सब्सक्रिप्शन के दौरान निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. यही वजह है कि निवेशक इसकी लिस्टिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो 20 दिसंबर को होने वाली है. मगर आईपीओ के मार्केट में डेब्यू से पहले ही इसका GMP लुढ़क गया है. तो क्या है ग्रे मार्केट में इसकी स्थिति और कैसे देखें अलॉटमेंट स्टेटस, यहां जानें पूरी प्रक्रिया.
BSE पर कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस?
- BSE की वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं.
- इश्यू प्रकार में ‘इक्विटी’ चुनें और ड्रॉपडाउन मेनू में ‘इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट लिमिटेड’ चुनें.
- अब अपना आवेदन संख्या या पैन नंबर दर्ज करें.
- ‘मैं रोबोट नहीं हूँ’ पर टिक करके सत्यापित करें और ‘सर्च’ पर क्लिक करें
- ऐसा करते ही IPO का अलॉटमेंट स्टेटस स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
Kfin Technologies पर कैसे चेक करें स्टेटस?
- आईपीओ के रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के लिए https://kosmic.kfintech.com/ipostatus/ पर जाएं.
- आईपीओ ड्रॉपडाउन मेनू में ‘इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट लिमिटेड’ चुनें.
- आवेदन संख्या, डीमैट खाता या पैन नंबर भरें.
- कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें, इससे स्टेटस दिखाई देने लगेगा.
GMP में आई गिरावट
International Gemmological Institute IPO का अंतिम GMP 18 दिसंबर की सुबह 07:55 बजे तक ₹90 दर्ज किया गया है. जबकि 16 दिसंबर को इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 125 रुपये दर्ज किया गया था. लिहाजा लिस्टिंग से पहले ही इसके जीएमपी में गिरावट देखने को मिल रही है. मार्केट ट्रैकर वेबसाइट इंवेस्टरगेन के अनुसार यह आईपीओ अपने प्राइस बैंड 417.00 के मुकाबले 21.58% की बढ़त के साथ 507 रुपये पर लिस्ट हो सकता है.
कितना हुआ था सब्सक्राइब?
इस आईपीओ काे सब्सक्रिप्शन के दौरान निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. आईपीओ को कुल 33.77 गुना सब्सक्राइब किया गया, जिसमें रिटेल इंवेस्टरों का कोटा 11.13 गुना बुक हुआ, जबकि गैर-संस्थागत निवेशक (एनआईआई) कोटा 24.83 गुना सब्सक्राइब हुआ, वहीं योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) हिस्से को 45.80 गुना बोलियां मिलीं.
यह भी पढ़ें: Mobikwik IPO की मार्केट में हुई शानदार एंट्री, 58.5% प्रीमियम पर लिस्ट, निवेशकों की हुई चांदी
कितना है प्राइस बैंड?
आईजीआई आईपीओ का प्राइस बैंड 397-417 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. जिसका लॉट साइज 35 शेयरों का था. कंपनी ने इस इश्यू से 4,225 करोड़ रुपये जुटाए, जिसमें 1,475 करोड़ रुपये मूल्य के 3.54 करोड़ इक्विटी शेयरों का ताजा इश्यू और 6.59 करोड़ शेयरों की बिक्री की पेशकश शामिल.
कौन था बुक लीड मैनेजर
एक्सिस कैपिटल, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज आईपीओ रजिस्ट्रार है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.