IGI IPO के शेयरों की लिस्टिंग आज, जानें कितने रुपये पर पहुंचा GMP
इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट आईपीओ निवेश के लिए 13 दिसंबर को ओपन हुआ था. आज इसके शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई एक्सचेंज पर होगी. IGI IPO के शेयरों के GMP लिस्टिंग के ऐसे संकेत दे रहे हैं.
IGI IPO Listing: इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (IGI) के शेयर आज शेयर बाजार में अपना डेब्यू करेंगे. इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को निवेशकों से जोरदार रिस्पॉन्स मिला था. शुक्रवार, 20 दिसंबर के इसके शेयर स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो जाएंगे. शेयर बीएसई और एनएसई दोनों स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे. बीएसई के एक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि एक्सचेंज के ट्रेडिंग सदस्यों को सूचित किया जाता है कि शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024 से इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट इंडिया लिमिटेड के इक्विटी शेयरों को एक्सचेंज में ‘बी’ ग्रुप ऑफ सिक्योरिटीज की सूची में लिस्ट और एक्सचेंज के लिए स्वीकार किया जाएगा.
स्पेशल प्री-ओपन सेशन
साथ ही नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट इंडिया के शेयर स्पेशल प्री-ओपन सेशन (SPOS) का हिस्सा होंगे. आज सुबह 10:00 बजे स्टॉक अपना कारोबार शुरू करेंगे. कंपनी ने पब्लिक इश्यू से 4,225 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट के आईपीओ की लिस्टिंग से पहले, उन निवेशकों की नजर इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पर है, जिन्हें शेयर अलॉट हुए हैं.
कितना है IGI IPO का GMP
टरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट के शेयर ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहे हैं. आज इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट के आईपीओ का GMP 159 प्रति शेयर पर नजर आ रहा है. 417 रुपये के प्राइस बैंड के साथ, इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टिट्यूट IPO के शेयरों की लिस्टिंग 576 रुपये (कैप प्राइस + आज का GMP) पर हो सकती है. यानी निवेशकों को 38 फीसदी से अधिक का लिस्टिंग गेन मिल सकता है.
प्राइस बैंड और लॉट साइज
इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट आईपीओ शुक्रवार, 13 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ था और 17 दिसंबर को क्लोज हो गया था. इस इश्यू का प्राइस बैंड 397 से 417 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था और लॉट साइज 35 शेयरों का था.
इस आईपीओ को कुल 33.77 गुना सब्सक्राइब किया गया, जिसमें रिटेल निवेशकों का कोटा 11.13 गुना बुक हुआ था. इस इश्यू के जरिए कंपनी ने 4,225 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इसमें 1,475 करोड़ रुपये के कीमत के 3.54 करोड़ इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और 6.59 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल था.
डिसक्लेमर: यहां GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि सिर्फ जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले सलाहकार की राय जरूर लें.