खुलने से पहले ही लुढ़का IGI IPO का GMP, Bajaj Broking ने बताया कितना है दम

ब्लैकस्टोन समर्थित International Gemological Institute यानी IGI का आईपीओ 13 दिसंबर से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुलने वाला है. इसमें 17 दिसंबर तक बोली लगा सकेंगे, तो कितना है इस आईपीओ का जीएमपी और क्‍या है एक्‍सपर्ट की राय, यहां करें चेक.

International Gemological Institute IPO 13 दिसंबर से खुलेगा Image Credit: FreePik

ब्लैकस्टोन समर्थित International Gemological Institute यानी IGI का आईपीओ 13 दिसंबर से खुलने वाला है. निवेशक नए आईपीओ में दांव लगाने को लेकर उत्‍सुक हैं, लेकिन आईपीओ के खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में इसकी हालत बिगड़ गई है. 11 दिसंबर को इसके जीएमपी में 31.41% की बढ़त नजर आ रही थी, लेकिन गुरुवार यानी 12 दिसंबर को यह घटकर 25.18% पर आ गया है. अगर आप इस आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं, तो बजाज ब्रोकिंग फर्म ने अपनी राय दी है. तो क्‍या है Bajaj Broking की सलाह और आईपीओ में कितना है दम, यहां जानें डिटेल.

कितना लुढ़का GMP?

इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टिट्यूट IPO का अंतिम GMP ₹105 दर्ज किया गया. इंवेस्‍टरगेन के अनुसार यह डेटा 12 दिसंबर की दोपहर 01:24 बजे तक का है. ऐसे में यह अपने प्राइस बैंड 417.00 के मुकाबले 522 रुपये प्रति शेयर पर लिस्‍ट हो सकता है. इसमें 25.18% का लिस्टिंग गेन मिल सकता है, हालांकि यह मुनाफा 11 दिसंबर के मुकाबले घट गया है. गुरुवार को इस आईपीओ का जीएमपी 131 रुपये दर्ज किया गया था, जिससे आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग कीमत 548 रुपये थी.

एक्‍सपर्ट की क्‍या है राय?

बजाज ब्रोकिंग फर्म की ओर से जारी एक रिपोर्ट में इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट आईपीओ को लॉन्‍ग टर्म निवेश के लिए बेहतर बताया है. ब्रोकिंग फर्म ने कंपनी की पिछले वित्‍तीय स्थिति, आउटलुक और बिजनेस प्‍लान को देखते हुए इसे लंबे समय के लिए रिकमेंड किया है.

4,225 करोड़ रुपये जुटाना है लक्ष्‍य

इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट का आईपीओ 13 दिसंबर को खुलेगा और 17 दिसंबर को बंद होगा. कंपनी का लक्ष्य इसके जरिए 4,225 करोड़ रुपये जुटाना है. यह आईपीओ नए शेयरों और ऑफर फॉर सेल का मिश्रण है. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 397 रुपये से लेकर 417 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है.

यह भी पढ़ें: Emerald Tyre Manufacturers IPO की धमाकेदार लिस्टिंग, 90 फीसदी प्रीमियम पर लिस्‍ट, मिनटों में पैसा डबल

कितने लाॅट के लिए लगा सकते हैं बोली?

इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट आईपीओ की फेस वैल्‍यू 2 रुपये प्रति शेयर है, इसका प्राइस बैंड 397 रुपये से 417 रुपये के बीच रखा गया है. ऐसे में आईपीओ में बोली लगाने के इच्छुक खुदरा निवेशक 35 शेयरों के न्यूनतम लॉट साइज के साथ आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उन्‍हें कम से कम 14,595 रुपये का निवेश करना होगा.

कौन है बुक लीड मैनेजर?

एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी प्राइवेट और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड को इस आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया है, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस मेनबोर्ड इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.