रेखा झुनझुनवाला से जुड़े इस IPO का GMP पहुंचा 375 रुपये, कल से लगा सकेंगे दांव, पैसे रखें तैयार

Inventurus Knowledge Solutions IPO 12 दिसंबर से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुलेगा, जो 16 दिसंबर को बंद होगा. तो क्‍या है रेखा झुनझुनवाला से इस आईपीओ का कनेक्‍शन, कितना है जीएमपी और प्राइस बैंड, यहां करें चेक.

Inventurus Knowledge Solutions IPO कब खुलेगा, कितना है जीएमपी Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Inventurus Knowledge Solutions IPO: रेखा झुनझुनवाला समर्थित कंपनी इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस का आईपीओ 12 दिसंबर से खुल रहा है, ऐसे में निवेशकों के पास एक और आईपीओ में पैसा लगाने का मौका होगा. यह आईपीओ 12 से 16 दिसंबर तक खुला रहेगा. कंपनी का मकसद इस आईपीओ के जरिए 2,497.92 करोड़ रुपये जुटाना है. अगर आप भी इस आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो इसका प्राइस बैंड, जीएमपी और आईपीओ से जुड़ी जरूरी डिटेल यहां चेक कर लीजिए.

कितना तय किया है प्राइस बैंड?

कंपनी ने Inventurus Knowledge Solutions IPO के लिए प्राइस बैंड 1,265-1,329 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इसके आईपीओ पूरी तरह से 2.82 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश यानी OFS है, इसमें काई नया इश्यू शामिल नहीं है. इसमें प्रमोटर और व्यक्तिगत शेयरधारक 18,795,510 इक्विटी शेयरों को बेचेंगे.

कौन हैं OFS में शामिल?

ओएफएस में हिस्‍सा लेने वाले प्रमोटरों में अश्रा फैमिली ट्रस्ट, आर्यमन झुनझुनवाला डिस्क्रेशनरी ट्रस्ट, आर्यवीर झुनझुनवाला डिस्क्रेशनरी ट्रस्ट और निष्ठा झुनझुनवाला डिस्क्रेशनरी ट्रस्ट शामिल हैं, जबकि व्यक्तिगत शेयरधारकों में जोसेफ बेनार्डेलो, गौतम चार, परमिंदर बोलिना, जेफरी फिलिप फ्रीमार्क, शेन हिंगिंग पेंग, बर्जिस मीनू देसाई और कई दूसरे शामिल हैं.

Inventurus Knowledge Solutions IPO GMP

Investorgain.com के मुताबिक, इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम 11 दिसंबर की सुबह 07:27 बजे तक 375 रुपये दर्ज किया गया. लिहाजा कंपनी के शेयर 1714 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं, ऐसे में निवेशकों को लिस्टिंग के समय 28.22% का मुनाफा हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Dhanlaxmi Crop Science IPO दूसरे दिन तक 66 गुना से ज्‍यादा सब्‍सक्राइब, GMP भी भर रहा उड़ान

कितने शेयरों के लिए लगा सकते हैं बोली?

रिटेल निवेशकों को आवेदन के लिए 11 शेयरों वाले एक लॉट के लिए बोली लगाना जरूरी होगा. इसके लिए उन्‍हें कम से कम 14,619 रुपये निवेश करना होगा. वे अधिकतम 13 लॉट या 143 शेयरों तक के लिए आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए 2,00,000 रुपये निवेश करने होंगे. यह आईपीओ 12 दिसंबर को खुलेगा और 16 दिसंबर को बंद होगा, जबकि 11 दिसंबर यानी बुधवार को एंकर निवेशक बोली लगा पाएंगे, जबकि इसकी लिस्टिंग 19 दिसंबर को होने की संभावना है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.