क्या रेखा झुनझुनवाला से जुड़ा ये IPO कराएगा कमाई, आज से दांव लगाने का मौका, जानें GMP का हाल
हेल्थकेयर सर्विस प्रोवाइडर कंपनी इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस आईपीओ 12 दिसंबर यानी आज से खुल रहा है, इसे 16 दिसंबर से सब्सक्राइब किया जा सकेगा. तो क्या है इस आईपीओ का जीएमपी और कितने लॉट के लिए लगा सकते हैं बोली जानें पूरी डिटेल.
Inventurus Knowledge Solutions IPO आज यानी 12 दिसंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है. रेखा झुनझुनवाला से इस आईपीओ का नाम जुड़ा होने की वजह से निवेशक इसमें दिलचस्पी दिखा रहे हैं. यह आईपीओ 16 दिसंबर 2024 तक खुला रहेगा. ऐसे में अगर आप भी इसमें दांव लगाने का प्लान बना रहे हैं तो पहले जान लें GMP क्या संकेत दे रहा है और कंपनी की फाइनेंशियल स्थिति कैसी है.
हेल्थकेयर सर्विस प्रोवाइडर कंपनी इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹1265 से ₹1329 प्रति शेयर तय किया है. रेखा झुनझुनवाला इस हेल्थकेयर कंपनी की प्रमोटरों में से एक हैं. उनके पास कंपनी के 390,478 शेयर हैं, जो इक्विटी शेयर पूंजी का 0.23 प्रतिशत है. कंपनी के दूसरे प्रमोटरों में सचिन गुप्ता, आर्यमन झुनझुनवाला विवेकाधीन ट्रस्ट, आर्यवीर झुनझुनवाला विवेकाधीन ट्रस्ट और निष्ठा झुनझुनवाला विवेकाधीन ट्रस्ट शामिल हैं.
कितने शेयर के लिए लगा सकते हैं बोली?
इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस आईपीओ में निवेशक एक लॉट के लिए आवेदन कर सकता है. एक लॉट में 11 शेयर होंगे. कंपनी का लक्ष्य इस आईपीओ के जरिए 2,497.92 करोड़ रुपये जुटाना है. यह आईपीओ पूरी तरह से बिक्री के लिए प्रस्ताव यानी ओएफएस है.
कितना है Inventurus Knowledge Solutions IPO का GMP?
इंवेस्टरगेन के अनुसार इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस IPO का अंतिम GMP 12 दिसंबर की सुबह 05:03 बजे ₹422 दर्ज किया गया था. ऐसे में यह अपने प्राइस बैंड 1329.00 से ज्यादा 1751 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. इसमें 31.75% लिस्टिंग गेन का फायदा मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: Yes Madam का मालिक कौन, क्या सिर्फ महिलाओं को देती है सर्विस, जानें क्यों विवादों में है कंपनी
कौन है बुक लीड मैनेजर?
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, जेफरीज इंडिया, जेएम फाइनेंशियल, जेपी मॉर्गन इंडिया और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) को इस आईपीओ का लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है. इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 12 से 16 दिसंबर तक खुला रहेगा. जबकि अलॉटमेंट 17 दिसंबर को होगा. वहीं इसकी लिस्टिंग 19 दिसंबर 2024 को होने की उम्मीद है. यह एनएसई और बीएसई दोनों पर लिस्ट होगा.
कैसी है वित्तीय स्थिति?
इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस के आईपीओ का मार्केट कैप ₹22802.07 करोड़ है. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का राजस्व साल दर साल करीब 75% बढ़ा, जबकि कर के बाद लाभ (PAT) करीब 21.40% बढ़ा.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.