IKS IPO: रेखा झुनझुनवाला के इस आईपीओ के GMP ने पकड़ी रफ्तार, लिस्टिंग पर तगड़े मुनाफे का दे रहा संकेत
हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी कंपनी इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस के शेयर 19 दिसंबर को मार्केट में अपना डेब्यू करेंगे. इसे लेकर निवेशकों में उत्साह है, ग्रे मार्केट में इसका प्रदर्शन स्ट्रांग लिस्टिंग का संकेत दे रहा है.
Inventurus Knowledge Solutions IPO: रेखा झुनझुनवाला समर्थित हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी कंपनी इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस का आईपीओ 19 सितंबर यानी आज मार्केट में लिस्ट होने वाला है. इस आईपीओ को लेकर बाजार में काफी चर्चा है. ग्रे मार्केट में भी यह आईपीओ बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. इसके जीएमपी में तेजी देखने को मिल रही है. ऐसे में लिस्टिंग पर ये तगड़े मुनाफे का संकेत दे रहा है. यह आईपीओ 12 से 16 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था.
IPO से जुड़ी जरूरी डिटेल्स
इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस IPO का प्राइस बैंड ₹1,265 से ₹1,329 प्रति शेयर तय किया गया था. यह आईपीओ पूरी तरह से 1.88 करोड़ इक्विटी शेयर की बिक्री के लिए प्रस्ताव यानी (OFS) था. कंपनी ने इस पब्लिक इश्यू से ₹2,497.92 करोड़ जुटाए हैं.
IKS का GMP है मजबूत?
इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस IPO का GMP 19 दिसंबर की सुबह 05:04 बजे तक 421 रुपये दर्ज किया गया है. इंवेस्टरगेन के अनुसार यह आईपीओ अपने प्राइस बैंड 1329.00 रुपये के मुकाबले 1750 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. इसे 31.68% लिस्टिंग गेन मिल सकता है.
कितना हुआ था सब्सक्राइब?
इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस आईपीओ को कुल 52.70 गुना सब्सक्राइब किया गया था. खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) कैटेगरी को 14.65 गुना सब्सक्राइब किया गया, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) श्रेणी में 23.27 गुना बुकिंग हुई. इस बीच, योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की कैटेगरी ने 80.64 गुना सब्सक्राइब किया गया.
यह भी पढ़ें: Senores Pharma IPO: 20 दिसंबर से खुलने वाले इस आईपीओ का प्राइस बैंड तय, जानें कितना है लॉट साइज
कौन हैं प्रमोटर?
हेल्थ सर्विस प्रोवाइडर IKS के प्रमोटरों में सचिन गुप्ता, रेखा झुनझुनवाला, आर्यमन झुनझुनवाला डिस्क्रीशनरी ट्रस्ट, आर्यवीर झुनझुनवाला डिस्क्रीशनरी ट्रस्ट और निष्ठा झुनझुनवाला डिस्क्रीशनरी ट्रस्ट शामिल हैं. आईपीओ की लिस्टिंग 19 दिसंबर को NSE और BSE दोनों पर होगी. इसके फाइनेंशियल रिकॉर्ड को देखें तो Inventurus Knowledge Solutions का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2024 में बढ़कर ₹1,817.93 करोड़ हो गया है, जबकि वित्त वर्ष 2023 में यह ₹1,031.30 करोड़ था. इसी तरह, शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2023 में ₹305.23 करोड़ से बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में ₹370.49 करोड़ हो गया.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. निवेशक केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.