IPO Alert: NSDL ला रही 3,000 करोड़ का आईपीओ, अगले महीने हो सकती है लॉन्चिंग

शेयर डिपोजिटरी फर्म NSDL ने एक फिर अपने 3,000 करोड़ के आईपीओ का ऐलान कर दिया है. कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि कंपनी अगले महीने अपना आईपीओ लॉन्च कर सकती है.

अगले महीने आ सकता है एनएसडीएल का आईपीओ Image Credit: freepik

मार्केट इन्फ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशन (MII) में शामिल नेशनल सिक्योरिटीज डिपोजिटरी लिमिटेड (NSDL Ltd) अगले महीने 3,000 करोड़ रुपये का IPO लॉन्च कर सकती है. कंपनी के सीनियर अधिकारियों ने गुरुवार 20 फरवरी को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आईपीओ के लिए बाजार नियामक सेबी को पिछले वर्ष आवेदन दिया गया था. इस आवेदन के आधार पर सेबी ने आईपीओ लाने की मंजूरी दी है. हालांकि, यह मंजूरी तय अवधि के लिए थी. अगर इस दौरान आईपीओ नहीं लाया जाता है, तो आईपीओ के लिए कंपनी को नए सिरे से कवायद करनी पड़ेगी.

अगले महीने खत्म हो रही मियाद

NSDL के अधिाकरियों के मुताबिक कंपनी को पिछले वर्ष ही सेबी से मार्केट इन्फ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशन (MII) के तौर पर आईपीओ लाने के लिए मंजूरी मिल चुकी है. इस मंजूरी की मियाद अगले महीने खत्म होने जा रही है. ऐसे में फिलहाल पूरी कोशिश की जा रही है कि अगले महीने तक आईपीओ लॉन्च कर दिया जाए. हालांकि, आईपीओ के लिए कंपनी को कुछ अप्रूवल नहीं मिले हैं, जिनके चलते डिले हो रहा है.

एड़ी-चोटी का जोर लगा रहा प्रबंधन

PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने आईपीओ को लेकर कहा कि अगर हम अगले महीने तक आईपीओ नहीं ला पाए, तो फिर से आवेदन करना होगा. लिहाजा, हमारे पास बहुत कम वक्त बचा है. असल में यह मंजूरी MII के तौर पर आईपीओ लाने से जुड़ी है. जबकि, सेबी की तरफ से ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट (DRHP) पर ऑब्जर्वेशन लैटर जारी किए जाने के बाद 12 महीने की अवधि पूरा होने में अभी सितंबर तक का समय है. बहरहाल, अगले महीने आईपीओ लाने के लिए कंपनी का शीर्ष प्रबंधन एड़ी-चोटी का जोर लगा रहा है.

मैन पावर के मोर्चे पर दिक्कत

कंपनी के अधिकारी से जब पूछा गया कि आईपीओ लाने में देरी के पीछे की असल वजह क्या है, तो अधिकारी ने बताया कि कंपनी को मैन पावर के मोर्चे पर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कंपनी के अधिकारी ने बताया कि काम की मात्रा बहुत ज्यादा है, उस अनुपात में ट्रेन्ड प्रॉफेशनल नहीं मिल रहे हैं.

नेट प्रॉफिट में 30 फीसदी का इजाफा

कंपनी ने पिछले सप्ताह दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए. नतीजों में नेट प्रॉफिट में 30 फीसदी की बढ़ोतरी रिपोर्ट की है. कंपनी का दावा है कि FY25 Q3 में नेट प्रॉफिट 85.8 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 66.09 करोड़ रुपये था.