IPO Alert: सेबी ने इन 6 कंपनियों को दी मंजूरी, आनंद राठी एंड ब्रोकरेज का आवेदन खारिज
भारतीय शेयर बाजार के नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने 6 कंपनियों को IPO लाने की प्रारंभिक मंजूरी दे दी है. वहीं, आनंद राठी समूह की कंपनी आनंद राठीं एंड ब्रोकरेज के आवेदन को खारिज कर दिया है.
शेयर बाजार नियामक सेबी ने सोमवार को जारी एक नोटिस में बताया कि 14 से 17 जनवरी के दौरान 6 कंपनियों के आईपीओ को प्रारंभिक मंजूरी दी गई है. इसके लिए सेबी ने इन कंपनियों को पिछले सप्ताह ऑब्जर्वेशन लैटर जारी कर दिए हैं. अब ये कंपनियां एक साल के भीतर कभी भी आईपीओ ला सकती हैं.
इन कंपनियों को मिली मंजूरी
सेबी ने जिन कंपनियों को IPO की मंजूरी दी है, उनमें हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज, पीएमईए सोलर टेक सॉल्यूशंस, स्कोडे ट्यूब्स, अजाक्स इंजीनियरिंग, ऑल टाइम प्लास्टिक्स और विक्रान इंजीनियरिंग शामिल हैं. कंपनियां अलग-अलग उद्योगों से संबंध रखती हैं. इससे बाजार से पैसा जुटाने के लिए कंपनियों के बढ़े हुए भरोसे और भूख का पता चलता है. इन कंपनियों ने पिछले वर्ष सितंबर से दिसंबर के दौरान बाजार नियामक को आईपीओ के लिए अपने प्रारंभिक कागजात पेश किए थे. सेबी ने इन कंपनियों को अपने ऑब्जवेशन का लैटर जारी कर दिया है. अब सेबी की तरफ से मिले ऑब्जर्वेशन लैटर के आधार पर ये कंपनियां सालभर के भीतर आईपीओ लॉन्च कर सकती हैं.
हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज
Hexaware Technologies ने पिछले साल सितंबर में अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट (DRHP) दाखिल किया था. कंपनी IPO के जरिये 9,950 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर आधारित होगा. इसके तहत कार्लाइल ग्रुप की सहयोगी कंपनी सीए मैग्नम होल्डिंग्स की तरफ से Hexaware Technologies में अपने हिस्से को बेचे जाने का प्रस्ताव है. डिजिटल और टेक्नोलॉजी सर्विस फर्म हेक्सावेयर सिस्टम डिजाइन, बिल्ड, सेफ्टी, सिक्योर एंड रन के साथ ही डाटा और एआई ऑप्टिमाइजेशन सर्विस देती है. कंपनी को 2020 में भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों से डीलिस्ट कर दिया गया था.
पेमा सोलर टेक सॉल्यूशंस
PMEA Solar Tech Solutions ने भी पिछले साल सितंबर में सेबी के पास अपना डीआरएचपी दाखिल किया था. यह कंपनी भारत में सोलर ट्रैकिंग और माउंटिंग उत्पादों की प्रमुख निर्माता है. मुंबई स्थित पीएमईए सोलर टेक सॉल्यूशंस ने 10 रुपये की फेस वैल्यू पर 600 करोड़ के फ्रैश शेयर जारी करने और 1.12 करोड़ शेयर के ऑफर फॉर सेल के तहत बेचने का प्रस्ताव रखा है.
स्कोडा ट्यूब्स
गुजरात स्थित स्कोडा ट्यूब्स आईपीओ के जरिये 275 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है. यह पूरी तरह से एक फ्रेश शेयर आधारित इश्यू होगा. स्कोडा ट्यूब्स स्टेनलेस स्टील ट्यूब और पाइप बनाती है, जो तेल, गैस, रसायन, फार्मास्यूटिकल्स, ऑटोमोटिव, रेलवे और अन्य कई क्षेत्रों में काम आते हैं.
अजाक्स इंजीनियरिंग
केदार कैपिटल समर्थित अजाक्स इंजीनियरिंग भी आईपीओ की तैयारी कर रही है. कंपनी ने सितंबर में सेबी को सौंपे DRHP में बताया है कि यह पूरी तरह से प्रमोटरों और निवेशकों के 2.28 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री के प्रस्ताव (OFS) पर आधारित आईपीओ लानी चाहती है. अजाक्स इंजीनियरिंग असल में कंक्रीट इक्विपमेंट की अग्रणी निर्माता है कंपनी है.
ऑल टाइम प्लास्टिक्स
कंज्यूमरवेयर प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी ने 30 सितंबर, 2024 में सेबी को आईपीओ के लिए DRHP पेश किया. कंपनी बाजार से 350 करोड़ रुपये फ्रेश इक्विटी शेयर के जरिये जुटाना चाहती है. इसके अलावा कंपनी के प्रमोटर कैलाश पूनमचंद शाह, भूपेश पूनमचंद शाह और नीलेश पूनमचंद शाह की तरफ से 52.5 लाख इक्विटी शेयरों को OFS के जरिए बेचे जाने का प्रस्ताव भी रखेगी. इसके साथ ही प्री-आईपीओ राउंड के तहत 70 करोड़ रुपये एंकर इन्वेस्टर्स से जुटाने की योजना है.
विक्रान इंजीनियरिंग
रेलवे, बिजली और पानी वाटर वर्क्स से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के लिए EPC सर्विसेज देने वाली महाराष्ट्र की यह कंपनी आईपीओ के तहत बाजार से 1000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. कंपनी की तरफ से सेबी को जमा कराए गए अपने डीआरएचपी में बताया गया है कि कंपनी 900 करोड़ रुपये जुटाने के लिए फ्रेश शेयर इश्यू करेगी. इसके अलावा प्रमोटर राकेश अशोक मरखेडकर की तरफ से 100 करोड़ रुपये के शेयर OFS के तहत बेचे जाने की योजना है.
आनंद राठी का आवेदन खारिज
सेबी ने सोमवार को जहां 6 कंपनियों के आईपीओ को मंजूरी दी. वहीं, 17 जनवरी को आनंद राठी समूह की कंपनी आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकरेज के DRHP को खारिज कर दिया है. कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में सेबी को आईपीओ के लिए आवेदन दिया था. कंपनी आईपीओ के जरिये बाजार से 745 करोड़ रुपये जुटाना चाहती थी.