IPO listing: आज इन IPO पर रहेगी निवेशकों की नजर, कमाई का है बंपर मौका

सोमवार यानी 7 अक्‍टूबर को एचवीएक्स टेक्नोलॉजीज के आईपीओ की लिस्टिंग के साथ होगी. इसके अलावा साज होटल्स आईपीओ भी आज एनएसई और बीएसई में लिस्‍ट होने वाला है. बिंडिंग में इन्‍हें निवेशकों से अच्‍छी प्रतिक्रिया मिली है, ऐसे में देखने वाली बात होगी कि बाजार में इनकी कैसी लिस्टिंग रहती है.

7 अक्‍टूबर को बाजार में लिस्‍ट होंगे ये 2 आईपीओ Image Credit: freepik

सितंबर महीने में एक के बाद एक कई आईपीओ लॉन्‍च हुए, ये सिलसिला अक्‍टूबर में भी जारी रहने वाला है. हफ्ते की शुरुआत सोमवार यानी 7 अक्‍टूबर को एचवीएक्स टेक्नोलॉजीज के आईपीओ की लिस्टिंग के साथ होगी. इसके अलावा साज होटल्स आईपीओ भी आज एनएसई और बीएसई में लिस्‍ट होने वाला है. कुछ और दूसरे आईपीओ पर भी आज नजर रहेगी, जो निवेशकों की कमाई करा सकते हैं.

एचवीएक्स टेक्नोलॉजीज आईपीओ (HVAX Technologies IPO)

इस आईपीओ के लिए आवंटन यानी अलॉटमेंट की प्रक्रिया 3 अक्टूबर को पूरी कर ली गई है. 7 अक्टूबर यानी आज ये आईपीओ एसएमई कैटेगरी में एनएसई पर लिस्‍ट होने वाला है. लिस्टिंग से पहले इस आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्‍त रिस्‍पांस मिला, नतीजतन अंतिम दिन यानी 1 अक्टूबर को यह 34.16 गुना सब्सक्राइब किया गया था. जिसमें रिटेल इंवेस्‍टर्स ने आईपीओ को 26.69 गुना, क्यूआईबी श्रेणी में 14.02 गुना और एनआईआई श्रेणी में 77.92 गुना सब्सक्राइब किया गया.

साज होटल्स आईपीओ (Saj Hotels IPO)

इस आईपीओ के भी अलॉटमेंट की प्रक्रिया 3 अक्टूबर को पूरी हुई. यह आईपीओ भी सोमवार को एनएसई में एसएमई कैटेगरी में लिस्‍ट होने वाला है. साज होटल्‍स के आईपीओ को अपने अंतिम दिन यानी 1 अक्टूबर को 5.46 गुना सब्सक्राइब किया गया था, जिसमें रिटेल श्रेणी में आईपीओ को 8.65 गुना और दूसरी श्रेणियों में 2.12 गुना सब्सक्राइब किया गया था.

अलॉटमेंट होगा पूरा

एसएमई सेक्‍टर में दो आईपीओ की लिस्टिंग के अलावा सोमवार, 7 अक्टूबर को नियोपोलिटन पिज्जा और फूड्स आईपीओ का आवंटन भी पूरा होने का अनुमान है. ये बीएसई में एसएमई पर लिस्‍ट होने वाला है. इस आईपीओ को भी निवेशकों से बेहतर प्रतिक्रियाएं मिली. 4 अक्टूबर 2024 की शाम तक इसे करीब 32.71 गुना सब्‍सक्राइब किया गया. इन्वेस्टर की कैटेगरी में इसे 42.62 गुना सब्सक्राइब किया गया, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर (NII) कैटेगरी में 20.72 सब्सक्राइब किया गया.

कैसा रहेगा बाजार?

मिडिल ईस्‍ट में बढ़ते तनाव, तेल की बढ़ती कीमतों और ओवर वैल्यूएशन की चिंताओं के कारण निफ्टी इंडेक्स अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर से लगभग 5% गिर गया है. विशेषज्ञों ने भारत और चीन के बीच कैश फ्लो के बाधित होने की चिंता जताई है. इससे बाजार के सेंटीमेंट्स बिगड़ गए हैं. आने वाले कुछ समय तक इसका असर देखा जा सकता है. हालांकि जानकारों को उम्‍मीद है कि मिड से लॉन्‍ग टर्म में बाजार में सुधार होगा. भारत की मजबूत विकास संभावनाओं के चलते आईपीओ की गति को बनाए रखने में मदद मिलेगी.