2025 के लिए अभी से कर लें तैयारी, नए साल में आ सकते हैं ये तीन बड़े IPO
2024 भारतीय IPO बाजार के लिए एक ऐतिहासिक साल रहा है. कंपनियों और निवेशकों दोनों ने इस अवसर का पूरा फायदा उठाया है. आने वाले साल में भी IPO के जरिए और अधिक फंड जुटाए जाने की उम्मीद है, जिससे भारत की आर्थिक वृद्धि और मजबूत हो सकती है.
इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO का बाजार इस साल खूब चर्चा में रहा है. इतने आईपीओ आए कि 2024 में IPO के जरिए फंड जुटाने की रकम ने नया रिकॉर्ड बना दिया है, आईपीओ के जरिए कंपनियों ने कुल 1.6 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं. इसे अगर ग्रोथ के इंडिकेटर के रूप में देखें तो आर्थिक वृद्धि, अनुकूल बाजार स्थितियों को आप इसका क्रेडिट दे सकते हैं.
आने वाले साल 2025 में, IPO मार्केट और भी बड़ा बनने की संभावना रखता है, जिससे निवेशकों और कंपनियों की उम्मीदें बढ़ गई हैं. यहां आपको 2024 में IPO बाजार को लेकर कुछ फैक्ट बताते हैं.
इतिहास का सबसे बड़ा IPO
साल 2024 का सबसे बड़ा IPO Hyundai Motor India का रहा, जिसने 27,870 करोड़ रुपये जुटाए. यह देश का अब तक का सबसे बड़ा IPO था. इसके अलावा Swiggy, 11,327 करोड़ रुपये, NTPC Green Energy, 10,000 करोड़ रुपये, Bajaj Housing Finance, 6,560 करोड़ रुपये और Ola Electric Mobility का आईपीओ 6,145 करोड़ रुपये का रहा.
इश्यू साइज
IPO के औसत इश्यू साइज में बड़ी वृद्धि देखी गई. 2023 में जहां यह औसत 867 करोड़ रुपये था, वहीं 2024 में यह बढ़कर 1,700 करोड़ रुपये हो गया है.
IPO की संख्या
साल 2024 में कुल 90 IPO खुले, जिनमें बड़ी, मिड और स्मॉल कैप वाली कंपनियां शामिल थीं. दिसंबर में ही 15 IPO खुले. इस वजह से IPO बाजार में काफी मजबूत गतिविधियां रहीं.
SME IPO का उभरता बाजार
SME सेगमेंट में 238 छोटी और मध्यम कंपनियों ने 8,700 करोड़ रुपये जुटाए. यह 2023 के 4,686 करोड़ रुपये के मुकाबले लगभग दोगुना है.
शानदार लिस्टिंग गेन
60 से ज्यादा कंपनियों ने लिस्टिंग के दिन निवेशकों को पॉजिटिव रिटर्न दिया है. Vibhor Steel Tubes ने लिस्टिंग के दिन 320% का गेन दिया.
यह भी पढ़ें: 2025 में कैसी होगी शेयर बाजार की चाल, किन स्टॉक्स पर लगा सकते हैं दांव; पढ़ें ये रिपोर्ट
2025 के लिए IPO बाजार की उम्मीदें
2025 में IPO के जरिए 2.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक जुटाए जाने की संभावना है. आने वाले साल में कई बड़े IPO आ सकते हैं, जैसे, HDB Financial Services जो 12,500 करोड़ रुपये जुटा सकता है. LG Electronics India जो 15,000 करोड़ और Hexaware Technologies 9,950 करोड़ रुपये जुटा सकती है.
शेयर बाजार का प्रदर्शन
2024 में भारतीय शेयर बाजार ने भी रिकॉर्ड बनाया है. NSE निफ्टी 50 ने 27 सितंबर को 26,216 के ऑल-टाइम हाई को छुआ, BSE सेंसेक्स ने 26 सितंबर को 85,836 के स्तर पर नई ऊंचाई बनाई है.