1578 करोड़ तो किसी का 410 करोड़ रुपये का इश्यू, अगले सप्ताह इन 7 कंपनियों के IPO का होगा बोलबाला

6 जनवरी से शुरू होने वाला सप्ताह प्राइमरी मार्केट के निवेशकों के लिए काफी अच्छा होने वाला है. अगले सप्ताह कुल 7 नई कंपनियों के आईपीओ खुलने वाले हैं वहीं पहले से खुले 3 इश्यू पर भी बोली लगाने का अभी समय है. देखें पूरी लिस्ट.

अगले सप्ताह इन कंपनियों के IPO का होगा बोलबाला Image Credit: @Tv9

अगला सप्ताह यानी 6 जनवरी से शुरू होने वाला वीक अपने साथ प्राइमरी मार्केट में कई नए इश्यू लेकर आने वाला है. सोमवार से 7 नए IPO की एंट्री प्राइमरी मार्केट में होने वाली है. इसके अलावा पहले से खुले कुछ कंपनियों के इश्यू में पैसे लगाने का मौका भी निवेशकों को मिलेगा. इसमें 3 कंपनियों के आईपीओ शामिल हैं जिनमें निवेशक बोली लगा सकते हैं. आइए एक-एक कर सभी के बारे में जानते हैं.

नए IPO

प्राइमरी मार्केट में कुल 7 कंपनियां अपने इश्यू के साथ तैयार हैं जिनकी एंट्री 6 जनवरी से शुरू हो जाएगी.

Indobell Insulation IPO

कंपनी का इश्यू 6 जनवरी को खुलने वाला है. 10.14 करोड़ रुपये के इश्यू के साथ खुलने वाला ये आईपीओ 13 जनवरी को BSE SME पर लिस्ट हो सकता है. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस 46 रुपये प्रति शेयर तय किया है. एक लॉट में 3,000 शेयर मिलेंगे यानी निवेशकों को कम से कम 1,38,000 रुपये निवेशक करना होगा.

Standard Glass Lining IPO

410.05 करोड़ रुपये के इश्यू के साथ आने वाली इस कंपनी का आईपीओ पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 6 जनवरी को खुलेगा. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 133-140 रुपये प्रति शेयर तय किया है. वहीं एक लॉट में 107 शेयर मिलेंगे यानी निवेशकों को कम से कम 14,231 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. कंपनी के आईपीओ में बोली लगाने के लिए निवेशकों के पास 8 जनवरी तक का समय होगा. वहीं शेयरों की लिस्टिंग NSE, BSE पर 13 जनवरी को होगी.

B.R.Goyal Infrastructure IPO

85.21 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू के साथ मंगलवार, 7 जनवरी को ये कंपनी प्राइमरी मार्केट में एंट्री करेगी. कंपनी ने इश्यू के लिए 128-135 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. एक लॉट में 1,000 शेयर शामिल होंगे. वहीं इस BSE SME की लिस्टिंग 14 जनवरी को हो सकती है. निवेशकों के पास इस इश्यू में बोली लगाने के लिए 9 जनवरी तक का समय होगा.

Capital Infra Trust InvIT IPO

1,578 करोड़ रुपये के इश्यू के साथ प्राइमरी मार्केट में इस मेनबोर्ड कंपनी की एंट्री 7 जनवरी को होगी. आईपीओ में 1,077 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू के साथ 501 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल है. निवेशकों के पास इस इश्यू में बोली लगाने के लिए 9 जनवरी तक का समय होगा. NSE, BSE पर कंपनी की लिस्टिंग 14 जनवरी को हो सकती है. कंपनी के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 99-100 रुपये और लॉट साइज 150 शेयरों का तय किया गया है.

Delta Autocorp IPO

54.60 करोड़ रुपये के इश्यू के साथ प्राइमरी मार्केट में कंपनी की एंट्री 7 जनवरी को होगी. इस इश्यू में बोली लगाने के लिए निवेशकों के पास 9 जनवरी तक का समय होगा. NSE SME पर कंपनी की लिस्टिंग 14 जनवरी को होगी. आईपीओ में बोली लगाने के लिए 123-130 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है. एक लॉट में 1000 शेयर मिलेंगे.

Quadrant Future Tek IPO

290 करोड़ रुपये के इश्यू के साथ खुलने वाले इस आईपीओ में 7 जनवरी से बोली लगा सकते हैं. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 275-290 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इश्यू के एक लॉट में 50 शेयर होंगे. निवेशक इसमें 9 जनवरी तक की बोली लगा सकते हैं उसके बाद 14 जनवरी को BSE NSE पर कंपनी की लिस्टिंग हो सकती है.

Avax Apparels and Ornaments IPO

7 जनवरी को खुलने वाले इस SME IPO में निवेशक 9 जनवरी तक बोली लगा सकते हैं. इश्यू के जरिये कंपनी 1.92 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इश्यू का प्राइस 70 रुपये प्रति शेयर है. निवेशकों को 2000 शेयरों वाले एक लॉट की खरीदारी करनी होगी. क्लोजिंग के बाद BSE SME पर कंपनी की लिस्टिंग 14 जनवरी को हो सकती है.

पहले से खुले हुए IPO

नए इश्यू के 3 कंपनियां ऐसे भी हैं जिनमें निवेशक बोली लगा सकते हैं. आइए उनके बारे में जानते हैं.

कंपनी कब से कब तकप्राइस बैंड
Parmeshwar Metal IPO2 जनवरी से 6 जनवरी तक57-61 रुपया
Davin Sons IPO2 जनवरी से 6 जनवरी तक55 रुपया
Fabtech Technologies IPO3 जनवरी से 7 जनवरी तक80-85 रुपया
खुले हुए इश्यू

डिस्क्लेमर– Money9live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. यहां सिर्फ शेयर से जुड़ी जानकारी दी गई है.