IPO This Week: 3 कंपनियां होंगी लिस्ट तो 3 के खुलेंगे IPO, जानें अगला सप्ताह कैसा रहेगा प्राइमरी मार्केट

मार्केट में दिलचस्पी रखने वाले निवेशकों को IPO का काफी इंतजार रहता है. उसी कड़ी में हम आपको अगले सप्ताह यानी 18 नवंबर से खुलने वाले IPO की बात करेंगे. हालांकि अगले सप्ताह प्राइमरी मार्केट में बहुत ज्यादा हलचल नहीं होगी क्योंकि केवल तीन कंपनियां अपना आईपीओ खोल रही हैं.

ये IPO आएंगे अगले सप्ताह Image Credit: @Tv9

प्राइमरी मार्केट में नई कंपनियों की एंट्री को लेकर लोग काफी उत्सुक दिखते हैं. निवेशकों के लिए IPO, कमाई करने का एक अच्छा मौका होता है. इसलिए मार्केट में दिलचस्पी रखने वाले निवेशकों को IPO का काफी इंतजार रहता है. उसी कड़ी में हम आपको अगले सप्ताह यानी 18 नवंबर से खुलने वाले IPO की बात करेंगे. अगले सप्ताह प्राइमरी मार्केट में बहुत ज्यादा हलचल नहीं होगी क्योंकि केवल तीन कंपनियां अपना आईपीओ खोल रही हैं.

खुलेंगे 3 नए IPO

अगले सप्ताह 3 नए IPO खुलने जा रहे हैं जिसमें से केवल एक कंपनी मेनबोर्ड सेगमेंट की है. इसके अलावा पहले से खुले 2 IPO में भी अगले सप्ताह में पैसे लगाए जा सकते हैं. वहीं बात अगर लिस्टिंग की करें अगले सप्ताह 3 कंपनियां शेयर बाजार में अपना कदम रखेंगी. ये सभी कंपनियां SME सेगमेंट की हैं.

ये कंपनियां खोलेंगी IPO

NTPC Green Energy IPO ये इश्यू मंगलवार, 19 नवंबर को खुलने वाला है. 10,000 करोड़ रुपये के साइज के साथ ये कंपनी अपना IPO ला रही है. इसका प्राइस बैंड 102-108 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. एक लॉट में 138 शेयर होंगे. IPO में 22 नवंबर तक ही बोली लगा सकते हैं. उसके बाद शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर 27 नवंबर को हो सकती है.

C2C Advanced Systems IPO ये कंपनी IPO के जरिये 99.07 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसका IPO 22 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 26 नवंबर को बंद हो जाएगा. NSE SME पर 29 नवंबर को कंपनी लिस्ट हो जाएगी. C2C Advanced System के IPO का प्राइस बैंड 214-226 रुपये प्रति शेयर है. वहीं इसके एक लॉट में 600 शेयर हैं.

Lamosaic India IPO के जरिये कंपनी 61.20 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. कंपनी अपना IPO 21 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खोलेगी और 26 नवंबर को बंद कर देगी. लिस्टिंग की बात करें तो इसके शेयर NSE SME पर 29 नवंबर को आएंगे. IPO का प्राइस बैंड 200 रुपये प्रति शेयर है जिसके एक लॉट में 600 शेयर हैं.

ये भी पढ़ें- IPO से पहले ही HDFC Bank के इस सब्सिडियरी के शेयरों में उछाल, अनलिस्टेड मार्केट में कंपनी का बोलबाला

इन कंपनियों के IPO पहले से खुले हैं

Onyx Biotec का IPO 13 नवंबर को खुल गया था जो कि 18 नवंबर यानी सोमवार को बंद हो जाएगा. कंपनी को अब तक लगभग 10 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है. कंपनी के शेयर 21 नवंबर को NSE SME पर लिस्ट हो सकते हैं.

Zinka Logistics Solution (BlackBuck) का  IPO 18 नवंबर को बंद हो जाएगा. इसे 13 नवंबर को इश्यू किया गया था. IPO के जरिये कंपनी 1,114.72 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. IPO अभी तक 32 फीसदी भरा हुआ है.