Aye Finance समेत इन 4 कंपनियों का आ रहा है IPO, SEBI से मिली हरी झंडी

SEBI ने ब्लूस्टोन, GK एनर्जी, आय फाइनेंस और एंथम बायोसाइंसेज के IPO को मंजूरी दे दी है. सभी कंपनियां अब बाजार में अपने पब्लिक इश्यू ला सकती हैं. इन IPO में फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल प्रस्ताव शामिल हैं. एंथम बायोसाइंसेज का IPO सबसे बड़ा होगा, जिसकी कुल वैल्यू 3,395 करोड़ रुपये है.

SEBI ने ब्लूस्टोन, GK एनर्जी, आय फाइनेंस और एंथम बायोसाइंसेज के IPO को मंजूरी दे दी है.

IPO Approval SEBI Clearance: SEBI ने चार कंपनियों Aye Finance, BlueStone Jewellery and Lifestyle, GK Energy और Anthem Biosciences को IPO लाने की मंजूरी दे दी है. इन कंपनियों ने पिछले सप्ताह अपने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किए थे, जिन्हें SEBI ने स्वीकार कर लिया है. अब ये कंपनियां अपने IPO की प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकती हैं. SEBI की मंजूरी के बाद इन चारों कंपनियों के IPO को लेकर बाजार में उत्सुकता साफ नजर आ रही है. फाइनेंस, ज्वेलरी, एनर्जी और बायोटेक से आने वाले इन प्रस्तावों के जरिए निवेशकों को अच्छे रिटर्न की उम्मीद कर रहे हैं.

1,450 करोड़ जुटाने की तैयारी में Aye Finance

गुरुग्राम स्थित Aye Finance Limited, एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC-ML) है जो देशभर के माइक्रो, स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज (MSMEs) को लोन देती है. कंपनी का IPO कुल 1,450 करोड़ रुपये का होगा, जिसमें 885 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 565 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. प्रति शेयर का फेस वैल्यू 2 तय किया गया है. कंपनी ने 16 दिसंबर 2024 को SEBI को DRHP सौंपा था. इस इश्यू के लिए Axis Capital, IIFL Capital Services, JM Financial और Nuvama Wealth को लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है, जबकि KFin Technologies इसका रजिस्ट्रार होगा.

BlueStone Jewellery:1,000 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू

बेंगलुरु की BlueStone Jewellery and Lifestyle Limited, डायमंड, गोल्ड और प्लैटिनम जैसी मैटेरियल से बनी आधुनिक ज्वेलरी बेचती है. इसका IPO 1,000 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू और 2.39 करोड़ शेयरों के OFS पर आधारित है. प्रति शेयर का फेस वैल्यू 1 रुपये है. SEBI को कंपनी ने 11 दिसंबर 2024 को DRHP सौंपा था. इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स Axis Capital, IIFL Capital Services और Kotak Mahindra Capital हैं और रजिस्ट्रार की भूमिका में KFin Technologies है.

GK Energy: 500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू

GK Energy Limited, सोलर पावर्ड एग्रीकल्चर वॉटर पंप सिस्टम्स के EPC (Engineering, Procurement and Commissioning) प्रोजेक्ट्स में कार्यरत है. इसका IPO 500 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू और 84 लाख इक्विटी शेयरों के OFS पर आधारित है. कंपनी ने 13 दिसंबर 2024 को SEBI को डाक्यूमेंट सौंपे थे. प्रति शेयर का फेस वैल्यू 2 रुपये तय किया गया है. लीड मैनेजर्स में IIFL Capital Services और HDFC Bank शामिल हैं, जबकि Link Intime India Private Limited को रजिस्ट्रार बनाया गया है.

ये भी पढ़ें- BOAT IPO: इमेजिन मार्केटिंग ने दूसरी बार फाइल किया DRHP, जानें क्यों गोपनीय रखा आवेदन?

Anthem Biosciences: 3,395 करोड़ रुपये का पूरा OFS

Anthem Biosciences, बायोटेक्नोलॉजी सेक्टर की प्रमुख कंपनी है और इसका IPO पूरी तरह से 3,395 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल पर आधारित होगा. हालांकि कंपनी के ड्राफ्ट डाक्यूमेंट में फ्रेश इश्यू नहीं है, लेकिन इतने बड़े OFS के चलते बाजार में इस इश्यू को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.