8 कंपनियों की होगी लिस्टिंग! GMP 140 फीसदी के पार, 2200 गुना लग चुकी बोलियां, देखें पूरी लिस्ट

प्राइमरी मार्केट में कई कंपनियों के आईपीओ खुले हुए हैं. अगले सप्ताह उनमें से कुल 8 कंपनियों की लिस्टिंग होने वाली है. जानें इन कंपनियों के GMP से लेकर सब्सक्रिप्शन रेट तक. जीएमपी के आधार पर निवेशकों को कितना हो सकता है मुनाफा.

इन कंपनियों को होगी लिस्टिंग Image Credit: @Money9live

कई कंपनियों के IPO खुले हुए हैं वहीं कुछ कई बंद भी हो चुके हैं. इनमें से कुल 8 कंपनियों की लिस्टिंग अगले सप्ताह यानी 23 दिसंबर से शुरू होने वाले हफ्ते से होनी है. यानी अगले सप्ताह में काफी हलचल देखने को मिलेगी. लिस्ट होने वालीं कंपनियों की सूची में NACDAC इंफ्रास्ट्रक्चर, आइडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियोज, न्यमलयालम स्टील, सनातन टेक्सटाइल्स, कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स, ममता मशीनरी, DAM कैपिटल एडवाइजर्स और ट्रांसरेल लाइटिंग शामिल है. इनमें से कई कंपनियां ग्रे मार्केट में धूम मचा रही हैं. आइए इसके बारे में एक-एक कर जानते हैं.

NACDAC Infrastructure SME IPO

प्राइमरी मार्केट में कंपनी ने 17 दिसंबर को एंट्री की थी. निवेशकों के पास बोली लगाने के लिए 19 दिसंबर तक का समय था. इसकी लिस्टिंग 24 दिसंबर यानी मंगलवार को होगी. ग्रे मार्केट में कंपनी GMP 142.86 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. 21 दिसंबर तक, कंपनी का जीएमपी 50 रुपये के प्रीमियम पर लिस्टिंग के संकेत दे रही है. इसका इश्यू प्राइस 35 रुपये है. वहीं कंपनी के इश्यू को 19 दिसंबर तक 2,209.76 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है.

Identical Brains Studios SME IPO

आइडेंटिकल ब्रेन्स की एंट्री प्राइमरी मार्केट में 18 दिसंबर को हुई थी. निवेशकों के पास 20 दिसंबर तक का समय था. SME IPO की लिस्टिंग 26 दिसंबर को होगी. ग्रे मार्केट में कंपनी 92.59 फीसदी के लिस्टिंग गेन का संकेत दे रही है. आईपीओ का इश्यू प्राइस 54 है, जीएमपी के मुताबिक कंपनी की लिस्टिंग 104 रुपये पर हो सकती है. इश्यू को कुल 544.28 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है.

Newmalayalam Steel SME IPO

सब्सक्रिप्शन के लिए कंपनी आईपीओ 19 दिसंबर को खुला था जिसमें बोली लगाने के लिए निवेशकों के पास 23 दिसंबर तक का समय है. कंपनी की लिस्टिंग एसएमई आईपीओ पर 27 दिसंबर को हो सकती है. ग्रे मार्केट में कंपनी का इश्यू 33.33 फीसदी के रिटर्न का संकेत दे रही है. यानी लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 30 रुपये का मुनाफा हो सकता है. जीएमपी के आधार पर इश्यू प्राइस के मुकाबले कंपनी की लिस्टिंग 120 रुपये पर हो सकती है. 20 दिसंबर तक, इश्यू को 5.86 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है.

Sanathan Textiles IPO

प्राइमरी मार्केट में कंपनी की एंट्री 19 दिसंबर को हुई थी, वहीं इसमें बोली लगाने के लिए निवेशकों के पास 23 दिसंबर तक का समय है. इस मेनबोर्ड कंपनी की लिस्टिंग 27 दिसंबर को हो सकती है. ग्रे मार्केट में कंपनी 14.02 फीसदी के लिस्टिंग गेन का संकेत दे रही है. आईपीओ इश्यू प्राइस 321 रुपये के मुकाबले निवेशकों को लिस्टिंग के साथ 45 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा हो सकता है. जीएमपी के आधार पर कंपनी की लिस्टिंग 366 रुपये पर हो सकती है. 20 दिसंबर तक इश्यू को 1.53 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है.

Concord Enviro Systems IPO

19 दिसंबर को प्राइमरी मार्केट में एंट्री करने वाली इस कंपनी में बोली लगाने के लिए निवेशकों के पास 23 दिसंबर तक का समय है. Investorgain वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी की लिस्टिंग 27 दिसंबर को हो सकती है. ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 7.85 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. जीएमपी के मुताबिक, कंपनी की लिस्टिंग 55 रुपये के मुनाफे के साथ 756 रुपये पर हो सकती है. आईपीओ का इश्यू प्राइस 701 रुपया है. 20 दिसंबर तक के डेटा के मुताबिक कंपनी के इश्यू को कुल 1.25 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है.

Mamata Machinery IPO

ममता मशीनरी का आईपीओ भी 19 दिसंबर को खुला था. निवेशकों के पास इसमें बोली लगाने के लिए 23 दिसंबर तक का समय है. वहीं कंपनी की लिस्टिंग शुक्रवार, 27 दिसंबर को हो सकती है. ग्रे मार्केट में कंपनी 102.88 फीसदी के रिटर्न का संकेत दे रही है. यानी लिस्टिंग के साथ कंपनी के निवेशकों को प्रति शेयर 250 रुपये का फायदा हो सकता है. आईपीओ का इश्यू प्राइस 243 रुपये है और जीएमपी 493 रुपये पर लिस्टिंग के संकेत दे रही है. 20 दिसंबर तक के डेटा के आधार पर कंपनी को कुल 38.86 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है.

DAM Capital Advisors IPO

डैम कैपिटल एडवाइजर्स ने प्राइमरी में 19 दिसंबर को एंट्री किया था. इसमें बोली लगाने के लिए निवेशकों के पास सोमवार, 23 दिसंबर तक का समय है. वहीं Investorgain वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी की लिस्टिंग 27 दिसंबर को हो सकती है. ग्रे मार्केट में कंपनी 56.54 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्टिंग के संकेत दे रही है. इश्यू प्राइस जो 283 रुपया है, उसके मुकाबले कंपनी की लिस्टिंग 160 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 443 रुपये पर हो सकती है. 20 दिसंबर तक कंपनी के इश्यू को 7.10 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें- इन दो कंपनियों पर ब्रोकरेज फर्म्स ने लगाया दांव, मिल सकता 30 फीसदी तक का रिटर्न

Transrail Lighting IPO

19 दिसंबर को कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था जिसमें बोली लगाने के लिए निवेशकों के पास 23 दिसंबर तक का समय है. वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी की लिस्टिंग 27 दिसंबर को हो सकती है. वहीं दूसरी ओर ग्रे मार्केट पर भी कंपनी अच्छी लिस्टिंग के संकेत दे रही है. जीएमपी के मुताबिक, 432 रुपये के इश्यू प्राइस वाले इस आईपीओ में निवेशकों को लिस्टिंग के साथ 180 रुपये का मुनाफा हो सकता है. यानी कंपनी की लिस्टिंग 612 रुपये पर हो सकती है. कंपनी के आईपीओ में अब तक कुल 5.42 गुना बोली लगाया जा चुका है.

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.