Jesons Industries IPO: पेंट इंडस्ट्रीज की इस कंपनी ने दाखिल किया DRHP, इश्यू के जरिये जुटाएगी 300 करोड़

Jesons Industries Ltd ने शुक्रवार, 11 जनवरी को आईपीओ के लिए सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है. इश्यू के जरिये कंपनी 300 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है

Jesons Industries ने दाखिल किया DRHP Image Credit: @Money9live

Jesons Industries IPO: आने वाले  दिनों में कई कंपनियों के IPO खुलने वाले हैं. इसी कड़ी में मुंबई स्थित Jesons Industries Ltd ने शुक्रवार, 11 जनवरी को आईपीओ के लिए सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है. इश्यू के जरिये कंपनी 300 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है जिसमें फ्रेश शेयर के साथ ऑफर फॉर सेल (OFS), दोनों ही शामिल है.

गोसालिया परिवार के मालिकाना हक वाली जेसंस इंडस्ट्रीज प्री-IPO राउंड में 60 करोड़ रुपये जुटा सकती है. अगर ऐसा होता है तब फ्रेश इश्यू के साइज में कटौती हो सकती है. इश्यू के जरिये नए शेयर के साथ कंपनी के प्रमोटर धीरेश शशिकांत गोसलिया की ओर से 94.6 लाख शेयरों की बिक्री भी करेंगे. इसके अलावा मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड और IIFL कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. वहीं MUFG इंटाइम लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार होगा.

पैसों का क्या करेगी कंपनी?

IPO के जरिये जुटाए गए पैसों में से 165 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी अपने और सहायक कंपनियों की ओर से लिए गए कुछ बकाया उधारों को पूरी तरह या आंशिक रूप से खत्म करने में लगाएगी.

इससे पहले भी फाइल किया था ड्राफ्ट पेपर

हालांकि ध्यान देने वाली बात है कि कंपनी पहली बार आईपीओ के लिए पेपर दाखिल नहीं किया है. कंपनी ने नवंबर, 2021 में भी 120 करोड़ रुपये के इश्यू के लिए सेबी में ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया था. उस इश्यू में से 1.22 करोड़ शेयरों को ऑफर फॉर सेल के जरिये बिक्री के लिए पेश किया था.

क्या करती है कंपनी?

जेसन्स इंडस्ट्रीज पेंट सेक्टर के लिए कोटिंग इमल्शन और टेप लेबल सेगमेंट में पानी आधारित प्रेशर सेंसिटिव एडहेसिव के बड़े मैन्युफैक्चरर में से एक है. कंपनी वित्त वर्ष 2023-24 में कोटिंग मैटेरियल सेगमेंट ने इसके रेवेन्यू में 62 फीसदी का योगदान दिया जबकि एडहेसिव डिवीजन ने रेवेन्यू में लगभग 34 फीसदी का योगदान दिया था.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.