जिंका लॉजिस्टिक सॉल्यूशन्स ने अपने IPO के लिए प्राइस बैंड का किया ऐलान, 19 नवंबर को होगा अलॉटमेंट
जिंका लॉजिस्टिक सॉल्यूशन्स एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है. इस कंपनी को साल 2015 में खोला गया था. यह ट्रक इंडस्ट्री के लिए काम करती है. लेकिन यह छोटे साइज के ट्रक ऑपरेटर्स के लिए ज्यादा अपनी सेवाएं देती है. इस कंपनी का फैलाव देश के 628 जिलों तक है. आप इस डिजिटल प्लेटफॉर्म से 9,63,345 ट्रक ऑपरेटर्स जुड़े हुए हैं.
जिंका लॉजिस्टिक सॉल्यूशन्स 13 नवंबर को मार्केट में कदम रखने जा रहा है. लेकिन कंपनी ने शुक्रवार को ही प्राइस बैंड की घोषणा कर दी. इसने अपने पब्लिक इश्यू के लिए IPO का प्राइस बैंड 259-273 रुपये प्रति शेयर तय किया है. हालांकि, रिटेल निवेशकों के पास 18 नवंबर तक आईपीओ पर बोली लगाने का मौका है. इसके बाद अलॉटमेंट 19 नवंबर को होगा. शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर 21 नवंबर को होगी. खास बात यह है कि कंपनी ने 54 शेयरों का एक लॉट आईपीओ के लिए रखा है.
एंकर इन्वेस्टर 12 नवंबर को जिंका लॉजिस्टिक सॉल्यूशन्स लिमिटेड पर बोली लगा सकेंगे. वहीं, कंपनी IPO में 550 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी. इसके अलावा मौजूदा शेयरहोल्डर्स और प्रमोटर्स की ओर से भी 2.16 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल जारी किया जाएगा. खास बात यह है कि इस IPO का कुल साइज 1114.72 करोड़ रुपये है. जबकि, अपर प्राइस बैंड पर OFS की वैल्यू लगभग 564.72 करोड़ रुपये होगी.
कब शुरू हुई कंपनी
जिंका लॉजिस्टिक सॉल्यूशन्स एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है. इस कंपनी को साल 2015 में खोला गया था. यह ट्रक इंडस्ट्री के लिए काम करती है. लेकिन यह छोटे साइज के ट्रक ऑपरेटर्स के लिए ज्यादा अपनी सेवाएं देती है. इस कंपनी का फैलाव देश के 628 जिलों तक है. आप इस डिजिटल प्लेटफॉर्म से 9,63,345 ट्रक ऑपरेटर्स जुड़े हुए हैं. वहीं, कंपनी का इस सेक्टर में मार्केट शेयर 32.92 फीसदी है. रामसुब्रमण्यन बालसुब्रमण्यम, चाणक्य हृदय और राजेश कुमार नायडू याबाजी कंपनी के प्रमोटर हैं.
26,000 शेयर पहले से ही रिजर्व
कंपनी ने आईपीओ का 75 फीसदी हिस्सा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व रखा है. जबकि, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए यह आंकड़ा 15 प्रतिशत से अधिक नहीं है. इसी तरह रिटेल निवेशकों के लिए भी 10 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व रखा जाएगा. खास बात यह है कि कंपनी के कर्मचारियों को एक शेयर पर 25 रुपये की डिस्काउंट दी जाएगी. बड़ी बात यह है कि जिंका लॉजिस्टिक सॉल्यूशन्स ने अपने कर्मचारियों के लिए 26,000 शेयर पहले से ही रिजर्व रखा है.