JSW Cement लेकर आएगी IPO, सेबी से मिली मंजूरी… जानें- कितना बड़ा होगा इश्यू
कंपनी ने 17 अगस्त को अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया था. कंपनी अपना आईपीओ कब लेकर आएगी, इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है. इश्यू लाने की तारीख को लेकर कंपनी अभी कई फैक्टर पर विचार करेगी. आईपीओ ऑफर फॉर सेल (OFS) और फ्रेश शेयरों का कॉम्बिनेशन होगा.
JSW Cement IPO Details: आईपीओ से गुलजार बाजार में एक और कंपनी की एंट्री होने वाली है. सज्जन जिंदल के नेतृत्व वाली इंफ्रास्ट्रक्चर-टू-मेटल समूह, जेएसडब्ल्यू समूह (JSW Group) की यूनिट जेएसडब्ल्यू सीमेंट (JSW Cement) को 4,000 करोड़ रुपये के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए सेबी से मंजूरी मिल गई है. कंपनी ने 17 अगस्त को अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया था. कंपनी अपना आईपीओ कब लेकर आएगी, इसपर अभी फैसला नहीं हुआ है. लेकिन सेबी ने मार्केट में डेब्यू के लिए JSW Cement को हरी झंडी दे दी है.
ऑफर-फॉर-सेल
मनीकंट्रोल के अनुसार, बाजार नियामक से आईपीओ के लिए हरी झंडी मिल गई है. लेकिन निवेशकों के रोड शो और अन्य फैक्टर्स के आधार पर आईपीओ लाने के समय पर बाद में फैसला लिया जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार, यह इश्यू 2,000 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी करने और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 2,000 करोड़ रुपये के ऑफर-फॉर-सेल (OFS) का कॉम्बिनेशन होगी. अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट, सिनर्जी मेटल्स इन्वेस्टमेंट होल्डिंग और एसबीआई जैसे निवेशक ऑफर-फॉर-सेल में भाग लेंगे.
सीमेंट कारोबार में टक्कर
अगस्त 2021 में नुवोको विस्टास के 5,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के बाद से सीमेंट सेक्टर का यह पहला बड़ा इश्यू होगा. जेएसडब्ल्यू सीमेंट ने दलाल स्ट्रीट पर कदम रखने का फैसला ऐसे समय में किया है जब सीमेंट सेक्टर में बिड़ला समूह की अग्रणी अल्ट्राटेक सीमेंट और अडानी समूह की एसीसी-अंबुजा गठबंधन के बीच इस कारोबार में दबदबे के लिए लड़ाई देखने को मिल रही है. शिवा सीमेंट को 2017 में जेएसडब्ल्यू सीमेंट ने अधिग्रहित किया था और यह सीमेंट उत्पादन में एक प्रमुख घटक क्लिंकर की सप्लाई पैरेंट यूनिट को करती है.
जेएम फाइनेंशियल, कोटक महिंद्रा कैपिटल, जेफरीज, एक्सिस कैपिटल, डीएएम कैपिटल, सिटी, गोल्डमैन सैक्स और एसबीआई कैपिटल निवेश बैंक हैं जो इस इस इश्यू को मैनेज कर रहे हैं. खेतान एंड कंपनी फर्म की कानूनी सलाहकार है.
कंपनी की क्षमता
मार्च 2024 तक JSW सीमेंट की स्थापित ग्राइंडिंग क्षमता 20.60 MMTPA (मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष) और स्थापित क्लिंकर क्षमता 6.44 MMTPA थी और कंपनी ROC के साथ रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल करने से पहले तरजीही ऑफर या किसी अन्य तरीके से 400 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर सकती है. अगर इस तरह का प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पूरा हो जाता है, तो कंपनी नए इश्यू के साइज को उसी हिसाब से कम कर देगी.