JSW Cement के IPO को मिली SEBI की मंजूरी, बाजार में निवेशकों के लिए ये है ऑफर

लंबे वक्त से अधर में अटके जेएसडब्ल्यू सीमेंट के आईपीओ ने SEBI से हरी झंडी हासिल कर ली है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी कर्ज चुकाने और राजस्थान में नया सीमेंट प्लांट स्थापित करने की योजना बना रही है.

जेएसडब्ल्यू सीमेंट के आईपीओ की मिली मंजूरी Image Credit: JSWCement.in

JSW Cement ने आखिरकार अपनी 4,000 करोड़ रुपये की आईपीओ योजना के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) से मंजूरी हासिल कर ली है. यह मंजूरी ऐसे समय में आई है जब सितंबर 2024 से SEBI ने कंपनी के ड्राफ्ट पेपर्स की समीक्षा को रोक रखा था. इसी बीच, राही इन्फ्राटेक ने पिछले हफ्ते अपने ड्राफ्ट पेपर्स वापस ले लिए हैं.

4,000 करोड़ रुपये का आईपीओ प्लान

जेएसडब्ल्यू सीमेंट का आईपीओ 2000 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों की नई पेशकश और 2000 करोड़ रुपये के ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के रूप में होगा. इस OFS में AP Asia Opportunistic Holdings और Synergy Metals Investments Holding के तहत 937.5 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जाएंगे. बाकी बचे 125 करोड़ रुपये के शेयर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ऑफलोड करेगा.

कंपनी आईपीओ से मिलने वाले फंड में से 800 करोड़ रुपये राजस्थान के नागौर में नया इंटीग्रेटेड सीमेंट प्लांट स्थापित करने में लगाएगी. वहीं, 720 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा.

इस आईपीओ में JM Financial, Axis Capital, Citigroup Global Markets India, DAM Capital Advisors, Goldman Sachs (India) Securities, Jefferies India, Kotak Mahindra Capital Company, और SBI Capital Markets मर्चेंट बैंकर होंगे.

यह भी पढ़ें: कुंभ आते ही क्यों टूट जाता है बाजार? रिपोर्ट ने दिखाया आंकड़ों का संयोग

सितंबर से रुकी हुई थी मंजूरी

SEBI ने 6 जनवरी 2025 को जेएसडब्ल्यू सीमेंट के ड्राफ्ट पेपर्स पर ऑब्जर्वेशन लेटर जारी किया. इससे पहले, SEBI ने सितंबर 2024 में कथित नियामक उल्लंघन के कारण मंजूरी को रोक दिया था. मनीकंट्रोल के रिपोर्ट के मुताबिक, यह रोक Hexa Securities and Finance Co. के इंटर-से ट्रांसफर से जुड़े मामलों की जांच के चलते रोकी गई थी क्योंकि इन कंपनी में सज्जन जिंदल सहित जिंदल परिवार के कई सदस्य निदेशक थे.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव किसी भी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें.