लिस्टिंग के दिन तगड़ी कमाई करा सकता है ये IPO, रॉकेट के तरह भाग रहा GMP
SME सेक्टर की एक कंपनी के आईपीओ ने ग्रे मार्केट में हलचल मचा दी है. कंपनी का यह IPO 10 दिसंबर को बाजार में खुलेगा. इस आईपीओ के जरिए कंपनी 29.42 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही है.
SME सेक्टर का एक IPO बाजार में खुलने से पहले ही चर्चा का विषय बन गया है. इसकी वजह है कि कंपनी का आईपीओ ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा है. यह कंपनी वाइल्डलाइफ- कंनजर्वेशन फोकस्ड सर्विस मुहैया करती है. कंपनी 29.42 करोड़ रुपये जुटाने के लिए यह जल्द ही बाजार में अपना IPO लेकर खोलने जा रही है. यह IPO पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है जिसमें 40.86 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे. यह कंपनी Jungle Camps India है.
IPO की प्रमुख तारीखें
जंगल कैम्प्स इंडिया IPO 10 दिसंबर 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 12 दिसंबर 2024 को बंद होगा. IPO का आवंटन 13 दिसंबर 2024 को होने की संभावना है. रिफंड प्रक्रिया 16 दिसंबर 2024 से शुरू होगी और कंपनी के शेयर 17 दिसंबर 2024 को BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे.
IPO की डिटेल्स
इस IPO का प्राइस बैंड 68 रुपये से 72 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम लॉट साइज 1600 शेयर है. इसका मतलब है कि रिटेल निवेशकों को न्यूनतम 1,15,200 रुपये का निवेश करना होगा. HNI निवेशकों को कम से कम 2 लॉट, यानी 3,200 शेयर के लिए आवेदन करना होगा.
- बुक रनिंग लीड मैनेजर: खंबाटा सिक्योरिटीज लिमिटेड
- रजिस्ट्रार: स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड
- मार्केट मेकर: निकुंज स्टॉक ब्रोकर्स
IPO का उद्देश्य
कंपनी इस IPO के जरिए जुटाई गई राशि को विभिन्न परियोजनाओं में निवेश करेगी:
- मध्य प्रदेश के संजय दुबरी नेशनल पार्क में एक नया प्रोजेक्ट विकसित करना.
- अपनी सहायक कंपनी मधुवन हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड में 11.5 करोड़ रुपये का निवेश कर मथुरा, उत्तर प्रदेश में एक 4-स्टार होटल बनाना.
- ब्रांड को मजबूत करने और अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए.
ग्रे मार्केट में जबरदस्त उछाल
जंगल कैम्प्स इंडिया IPO की ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 7 दिसंबर 2024 को 75 रुपये प्रति शेयर दर्ज की गई. इसका मतलब है कि 72 रुपये के उच्चतम प्राइस बैंड पर शेयर 147 रुपये के आसपास लिस्ट हो सकते हैं. यह आंकड़ा लगभग 104 फीसदी का संभावित लाभ होने के संकेत दे रहा है.
क्या करती है कंपनी?
जंगल कैम्प्स इंडिया, जो वाइल्डलाइफ कैम्प्स, होटल, मोटल, गेस्ट हाउस और रेस्टोरेंट सेवाएं प्रदान करती है, इस IPO के जरिए अपनी योजनाओं को विस्तार देना चाहती है. यह IPO उन निवेशकों के लिए एक अच्छा अवसर साबित हो सकता है, जो SME श्रेणी में उच्च लाभ की संभावनाएं तलाश रहे हैं.
Disclaimer: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.