Jungle Camps India IPO की कल होगी लिस्टिंग, मार्केट में एंट्री से पहले ही GMP दे रहा मुनाफे का संकेत

जंगल कैम्‍प्‍स आईपीओ की लिस्टिंग 17 दिसंबर को होगी. ग्रे मार्केट में इस आईपीओ की स्थिति मजबूत है, तो कितना है इसका लेटेस्‍ट जीएमपी और सब्‍सक्रिप्शन के दौरान कैसा मिला रिस्‍पॉन्‍स, यहां करें चेक.

jungle camps India IPO लिस्टिंग Image Credit: freepik

Jungle Camps India का आईपीओ 17 दिसंबर, 2024 यानी मंगलवार को मार्केट में लिस्‍ट होगा. सब्‍सक्रिप्‍शन के दौरान निवेशकों से मिले शानदार रिस्‍पॉन्‍स के बाद अब सबको इसकी लिस्टिंग का इंतजार है. ग्रे मार्केट में इसकी स्थिति मजबूत नजर आ रही है. इसका GMP बेहतर मुनाफे का संकेत दे रहा है. ऐसे में अगर आपने भी इसमें दांव लगा रखा है तो यहां चेक करें इससे जुड़े लेटेस्‍ट अपडेट.

निवेशकों ने लगाई थी जमकर बोलियां

जंगल कैम्‍प्‍स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 10 दिसंबर, 2024 को खुला था और 12 दिसंबर को बंद हुआ था. एसएमई कैटेगरी के इस आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्‍पॉन्‍स मिला था. आईपीओ को 494.58 गुना सब्‍सक्राइब किया गया था, जिसमें तीसरे दिन तक रिटेल श्रेणी में 551.2 गुना, क्यूआईबी में 196.52 गुना और एनआईआई श्रेणी में 760.48 गुना सब्‍सक्रिप्‍शन मिला था.

कितना है लेटेस्‍ट GMP?

मार्केट ट्रैकर जंगल कैंप्स इंडिया एसएमई आईपीओ का आखिरी जीएमपी 09:26 बजे तक 60 रुपये दर्ज किया गया. यह अपने प्राइस बैंड 72.00 के मुकाबले बढ़कर 132 रुपये पर लिस्‍ट हाे सकता है. इसमें 83.33% का लिस्टिंग गेन मिल सकता है. ऐसे में इस आईपीओ का जीएमपी निवेशकों को फायदे का संकेत दे रहा है.

IPO से जुड़ी डिटेल्‍स

जंगल कैंप्स आईपीओ का प्राइस बैंड ₹68 से ₹72 प्रति शेयर तय किया गया था. इस आईपीओ का लॉट साइज़ 1,600 शेयरों का था, जिसमें न्यूनतम निवेश ₹1,15,200 था. यह आईपीओ 10 दिसंबर से 12 दिसंबर तक सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुला था, जबकि अलॉटमेंट 13 दिसंबर को था. इसकी लिस्टिंग मार्केट में 17 दिसंबर को होगी.

यह भी पढ़ें: Mobikwik IPO allotment आज, ऐसे चेक करें स्‍टेटस, जानें कहां पहुंचा GMP

क्‍या करती है कंपनी?

जंगल कैंप्स इंडिया हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र की कंपनी है, जो भारत में होटल, वन्यजीव शिविर, मोटल, सराय और खानपान से जुड़ी सर्विस देती है. कंपनी की उपस्थिति वन्यजीव पर्यटन उद्योग में है, इसके कई विला, बुटीक रिसॉर्ट और कमरे हैं. 30 जून 2024 को समाप्त तिमाही में कंपनी का रेवेन्‍यू 57.22 लाख दर्ज किया गया, जबकि तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ ₹11.03 लाख रहा. वहीं वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का नेट प्रॉफिट साल-दर-साल 699.55% बढ़कर ₹35.91 लाख हो गया है.