Kabra Jewels IPO: दूसरे दिन भी जमकर लगी बोली, 50.36 गुना सब्सक्राइब, GMP पहुंचा 100 रुपये पार
kabra jewels IPO को 16 जनवरी यानी सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन भी जमकर बोलियां मिलीं. वहीं ग्रे मार्केट प्रीमियम भी लगातार फर्राटा भर रहा है. इससे स्ट्रांग लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं.
Kabra Jewels IPO Subscription Status: काबरा ज्वेल्स आईपीओ को सब्सक्रिप्शन के दौरान निवेशकों से बंपर रिस्पांस मिल रहा है. यही वजह है कि सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन भी इसे जमकर बोलियां मिलीं. 16 जनवरी की शाम 4:54 बजे तक इस आईपीओ को 50.36 गुना तक सब्सक्रिप्शन मिल चुका है. इस आईपीओ में सबसे ज्यादा बोली रिटेल कैटेगरी के निवेशकों ने लगाई. इसके अलावा लिस्टिंग से पहले इसके GMP में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिल रही है.
दूसरे दिन कितनी मिली बोलियां?
मार्केट ट्रैकर वेबसाइट चित्तौड़गढ़ के मुताबिक 16 जनवरी की शाम तक रिटेल कैटेगरी में 84.16 गुना, QIB में 0.78 गुना और NII श्रेणी में 37.59 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. वहीं पहले दिन यह 12.52 गुना सब्सक्राइब किया गया था, जिनमें से रिटेल कैटेगरी को 20.92 गुना बोलियां मिली थीं, वहीं NII कैटेगरी में इसे 9.61 गुना बोलियां मिली थीं, हालांकि QIB में इसे कोई बोली नहीं मिली थी.
GMP दे रहा तगड़े मुनाफे का संकेत
काबरा ज्वेल्स SME आईपीओ का GMP धमाल मचा रहा है. इंवेस्टरगेन के अनुसार 16 जनवरी 2025 की दोपहर 02:54 बजे तक ग्रे मार्केट प्रीमियम ₹105 रुपये दर्ज किया गया. ये अपने प्राइस बैंड 128 रुपये के मुकाबले ₹233 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. इसमें प्रति शेयर 82.03% फायदे का अनुमान है. अनलिस्टेड मार्केट में इसके जीएमपी में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. 13 जनवरी को जहां इसका GMP 50 रुपये था, तो वहीं 14 जनवरी को ये 75 रुपये था. 15 जनवरी को ये 90 रुपये दर्ज किया गया था, जो अब बढ़कर 105 रुपये पर पहुंच गया है.
कितने शेयरों के लिए लगा सकते हैं बोली?
कंपनी ने आईपीओ में योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए 50% और खुदरा निवेशकों के लिए 35% हिस्सा रिजर्व रखा है, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों का कोटा 15% है. आईपीओ का प्राइस बैंड 121 से 128 रुपये तय किया गया है, जिसकी फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है. खुदरा निवेशक 1,000 शेयरों के न्यूनतम लॉट साइज के साथ बोली लगा सकते हैं. इसके लिए उन्हें कम से कम 1,28,000 रुपये का निवेश करना होगा.
अलॉटमेंट कैसे करें चेक?
अगर आपने काबरा ज्वेल्स लिमिटेड आईपीओ के लिए आवेदन किया है, तो आप आईपीओ के रजिस्ट्रार कैमियो शेयर रजिस्ट्री लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर आसानी से अपना अलॉटमेंट स्टेटस देख सकते हैं, जिसकी प्रक्रिया इस प्रकार है.
- कैमियो शेयर रजिस्ट्री लिमिटेड की वेबसाइट पर जाएं.
- ड्रॉपडाउन मेनू से काबरा ज्वेल्स लिमिटेड आईपीओ चुनें.
- आगे बढ़ने के लिए अपना आवेदन नंबर, डीमैट खाता या पैन चुनें.
- अपना आवेदन प्रकार ASBA या गैर-ASBA चुनें.
- पिछले चरण में अपने चयन के आधार पर आवश्यक विवरण भरें.
- कैप्चा सत्यापन पूरा करें.
- अपना आवंटन स्टेटस देखने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- इसके अलावा आप NSE और BSE की आधिकारिक वेबसाइट पर भी अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.