खुलने से पहले इस IPO का GMP प्रीमियम प्राइस पर कर रहा ट्रेड, जानें कब मिलेगा सब्सक्रिप्शन का मौका

मारवाड़ी चंदराना इंटरमीडियरीज ब्रोकर्स प्राइवेट लिमिटेड, काबरा ज्वेल्स आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि कैमियो कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है. काबरा ज्वेल्स आईपीओ के लिए मार्केट मेकर गिरिराज स्टॉक ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड है.

काबरा ज्वेल्स आईपीओ 40.00 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है. Image Credit: Canva

अगर आप इस हफ्ते शेयर मार्केट में निवेश करने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो आपके पास अभी अच्छा मौका है. इस हफ्ते कई कंपनियां आईपीओ लेकर आ रही हैं. इन्हीं कंपनियों में काबरा ज्वेल्स भी है. इसका आईपीओ 15 जनवरी 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 17 जनवरी, 2025 को बंद होगा. काबरा ज्वेल्स आईपीओ के लिए आवंटन सोमवार यानी 20 जनवरी, 2025 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है. तो आइए जानते हैं काबरा ज्वेल्स आईपीओ की पूरी डिटेल्स

काबरा ज्वेल्स आईपीओ 40.00 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है. यह इश्यू पूरी तरह से 31.25 लाख शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है. काबरा ज्वेल्स आईपीओ एनएसई, एसएमई पर सूचीबद्ध होगा और लिस्टिंग की संभावित डेट बुधवार, 22 जनवरी, 2025 तय की गई है. काबरा ज्वेल्स आईपीओ का प्राइस बैंड 121 रुपये से 128 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 1000 है.

कितना है न्यूनतम निवेश राशि

जबकि, खुदरा निवेशकों द्वारा आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि 1,28,000 रुपये है. एचएनआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 2 लॉट (2,000 शेयर) है, जिसकी कीमत 2,56,000 रुपये है. मारवाड़ी चंदराना इंटरमीडियरीज ब्रोकर्स प्राइवेट लिमिटेड, काबरा ज्वेल्स आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि कैमियो कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है. काबरा ज्वेल्स आईपीओ के लिए मार्केट मेकर गिरिराज स्टॉक ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड है. निवेशक न्यूनतम 1000 शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- JSW Cement के IPO को मिली SEBI की मंजूरी, बाजार में निवेशकों के लिए ये है ऑफर

क्या करती है कंपनी

काबरा ज्वेल्स 2010 में रजिस्टर हुई. यह कंपनी रिटेल में आभूषण का कारोबार करती है. ऐसे काबरा ज्वेल्स आभूषण के लेटेस्ट डिजाइन के लिए जानी जाती है. इसके शोरूम में ग्राहकों को सोने, हीरे और चांदी की लेटेस्ट डिजाइन के आभूषण मिलते हैं. कंपनी अहमदाबाद में केके ज्वेल्स ब्राइडल, केके ज्वेल्स डायमंड, केके ज्वेल्स सिल्वर, केके ज्वेल्स गोल्ड, केके ज्वेल्स- अतराशी और केके ज्वेल्स- सिल्वर स्टूडियो ब्रांड के तहत 6 शोरूम संचालित करती है. साथ ही इसके पास 3 कार्यालय और 1 प्रदर्शनी केंद्र भी है.

कितना है जीएमपी

काबरा ज्वेल्स एसएमई आईपीओ का जीएमपी ग्रे मार्केट में अच्छे संकेत दे रहे हैं. 13 जनवरी 2025 को शान 7:02 बजे इसका जीएमपी 50 रुपये अपडेट किया गया. यानी 128.00 के प्राइस बैंड के साथ, काबरा ज्वेल्स एसएमई आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग कीमत 178 रुपये हो सकती है. निवेशकों को 39 फीसदी का मुनाफा हो सकता है.

ये भी पढ़ें- ये कंपनी पहली बार अपने शेयरहोल्‍डर्स को देगी बोनस शेयर, Q3 में 33 फीसदी बढ़ा मुनाफा

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.