Kabra Jewels IPO: 35,602 फीसदी का शानदार सब्सक्रिप्शन, GMP भी हीरा जैसा चमका!
Kabra Jewels IPO का आज सब्सक्रिप्शन बंद हो गया. कंपनी को 35,602 फीसदी का शानदार सब्सक्रिप्शन मिला है. इसके साथ ही GMP भी हीरे की तरह दूर से ही चमकता हुआ दिख रहा है, जिससे तगड़े लिस्टिंग गेन का संकेत मिल रहा है.
Kabra Jewels IPO के तहत कंपनी को कुल 40 करोड़ रुपये जुटाने हैं. ये एक पूरी तरह फ्रेश शेयर बेस्ड इश्यू है. इश्यू के तहत 31.25 लाख शेयर जारी किए गए हैं. 15 जनवरी से 17 जनवरी तक कंपनी को कुल 35,602 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है. शेयर्स का अलॉटमेंट 20 जनवरी को होना है. वहीं, 22 जनवरी को इसकी लिस्टिंग तय है.
मारवाड़ी चंदराणा इंटरमीडियरीज ब्रोकर्स प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि कैमियो कॉर्पोरेट सर्विसेज लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है. काबरा ज्वेल्स आईपीओ के लिए मार्केट मेकर गिरिराज स्टॉक ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड है. कंपनी एंकर इन्वेस्टर्स से पहले ही 10.87 करोड़ रुपये जुटाए हैं. एंकर इन्वेस्टर्स के लिए 31.25 लाख शेयर्स में से 8,49,000 यानी 27.17% शेयर रिजर्व रखे गए थे.
2010 में बनीक काबरा ज्वेल्स लिमिटेड रिटेल सेक्टर में आभूषण कारोबार से जुड़ी है. कंपनी सोने, हीरे और चांदी के आभूषण बनाती और बेचती है. अहमदाबाद में केके ज्वेल्स ब्राइडल, केके ज्वेल्स डायमंड, केके ज्वेल्स सिल्वर, केके ज्वेल्स गोल्ड, केके ज्वेल्स अतराशी और केके ज्वेल्स सिल्वर स्टूडियो ब्रांड के तहत 6 शोरूम हैं.
कंपनी के एसेट की वैल्यू में पिछले चार साल में लगातार इजाफा हुआ है. RHP में दी गई जानकारी के मुताबिक 30 नवंबर, 2024 को कंपनी के एसेट्स की कुल वैल्यू 16,942.59 लाख रुपये थी. इसी तरह कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 880.89 लाख रुपये रहा है.
GMP दिखा रहा हीरे जैसी चमक
Kabra Jewels IPO का लेटेस्ट GMP 125 रुपये है. Investorgain के मुतसबिक इसे 17 जनवरी, 2025 को शाम 4:58 बजे अपडेट किया गया. 128 रुपये क इश्यू प्राइस पर 125 रुपये के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के साथ 253 रुपये पर ग्रे मार्केट में इसकी डिमांड बनी हुई है. इससे जिन्हें यह शेयर अलॉट होता है, उनको 97.66% तक लिस्टिंग गेन मिलने की संभावना है.
कितना हुआ सब्सक्रिप्शन
Kabra Jewels IPO को कुल 35,602 फीसदी का बंपर सब्सक्रिप्शन मिला है. सबसे ज्यादा 55,690 फीसदी सब्सक्रिप्शन नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर (NII) कैटेगरी में मिला है.
कैटेगरी | सब्सक्रिप्शन* | जमा रकम** |
---|---|---|
क्यूआईबी | 154.53 | 1,121.50 |
एनआईआई | 556.9 | 3,036.66 |
रिटेल | 384.9 | 4,892.28 |
कुल | 356.02 | 9,050.43 |
** जमा रकम करोड़ रुपये में
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित दी गई जानकारी मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला न करें.