Kabra Jewels IPO: पहले दिन हुआ ओवर सब्सक्राइब, GMP उछल कर 85 रुपये, मिलेगा हाई रिटर्न!

Kabra Jewels ज्वेलरी सेगमेंट में एक उभरती हुई कंपनी है जो कस्टम डिजाइनों और ब्राइडल ज्वेलरी में विशेषज्ञता रखती है. कंपनी को खासकर रिटेल निवेशकों से IPO को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. इसके जीएमपी में भी उछाल आया है. चलिए जानते हैं कितना?

पहले दिन ओवर सब्सक्राइब हुआ काबरा ज्लेल्स का आईपीओ Image Credit: Freepik/Canva

Kabra Jewels IPO GMP: आज एक आईपीओ ने सब्सक्रिप्शन के लिए दस्तक दे दी है, नाम है काबरा ज्वेल्स. यह आईपीओ 15 जनवरी 2025 से बोलियों के लिए खुल चुका है. पहले ही दिन इसे धमाकेदार सब्सक्रिप्शन मिल चुका है. यही नहीं कंपनी ग्रे मार्केट में भी धमाल मचा रही है. इसके GMP में उछाल आया है. चलिए जानते हैं इसके बारे में…

Kabra Jewels IPO की डिटेल्स

  • कुल इश्यू साइज: 40 करोड़ रुपये
  • शेयर: 31.25 लाख (पूरी तरह फ्रेश इश्यू)
  • ओपनिंग तारीख: 15 जनवरी, 2025 (बुधवार)
  • क्लोजिंग तारीख: 17 जनवरी, 2025 (शुक्रवार)
  • प्राइस बैंड: ₹121 से ₹128 प्रति शेयर
  • लॉट साइज: 1,000 शेयर
  • अलॉटमेंट की तारीख: 20 जनवरी, 2025 (सोमवार)
  • रिफंड की शुरुआत: 21 जनवरी, 2025 (मंगलवार)
  • डिमैट अकाउंट में शेयर: 21 जनवरी, 2025 (मंगलवार) तक आएंगे
  • लिस्टिंग तारीख: 22 जनवरी, 2025 (बुधवार)

Kabra Jewels IPO को कितना मिला सब्सक्रिप्शन

इस आईपीओ को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. इसे कुल मिलाकर 12.46 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. रिटेल निवेशक भी इसे खूब पसंद कर रहे हैं, रिटेल कैटेगरी में इसे 20.81 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. वहीं NII (नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स) ने 9.59 गुना सब्सक्राइब किया है और QIB (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स) ने फिलहाल इसे सब्सक्राइब नहीं किया है.

क्या करती है कंपनी?

इस कंपनी की शुरुआत 2010 में हुई थी, यह गोल्ड, डायमंड, और सिल्वर ज्वेलरी के डिजाइन, निर्माण और बिक्री का कारोबार करती है. खास अवसरों (जैसे शादी) के लिए गहने और रोजाना पहनने वाली ज्वेलरी में इसकी विशेषज्ञता है. कंपनी के अहमदाबाद में 6 शोरूम है और कई ब्रांड्स हैं जैसे KK Jewels Bridal, KK Jewels Diamond, KK Jewels Silver आदि. इसके बिजनेस मॉडल की बात करें तो एक, यह आम डिजाइनों (जैसे चेन, अंगूठी, लॉकेट) के लिए सीधे वेंडर से सामान खरीदती है. दूसरा, इन-हाउस डिजाइन या कस्टमर के ऑर्डर के अनुसार कस्टमाइजेशन का भी काम करती है. यह अंगूठी, झुमके, लॉकेट, नथ, चूड़ियां, चेन, हार और कंगन का कारोबार करती है.

Kabra Jewels IPO GMP

काबरा ज्वेल्स के ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP की बात करें तो यह 15 जनवरी, 2025 को ₹85 रुपये दर्ज किया गया है. इसकी अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 213 रुपये पर हो सकती है. इससे कुल 66.41% के प्रॉफिट की संभावना है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.