15 जनवरी को खुलेगा 40 करोड़ का ये IPO, जानें क्‍या करती है कंपनी

निवेशकों के लिए कमाई का एक और मौका आने वाला है, 15 जनवरी से एक एसएमई आईपीओ खुलने वाला है, जिसका नाम काबरा ज्‍वेल्‍स है. इस आईपीओ में पूरी तरह से फ्रेश इश्‍यू होगा. तो कितने शेयरों के लिए लगा सकते हैं बोली जाने डिटेल.

kabra jewels ipo Image Credit: freepik

Kabra Jewels IPO: आईपीओ के जरिए कमाई करने वाले निवेशकों के लिए एक और मौका जल्‍द ही एक और आईपीओ बाजार में दस्‍तक देने वाला है, जिसका नाम काबरा ज्‍वेल्‍स है. यह आईपीओ 40 करोड़ का होगा, जिसमें पूरी तरह से नए शेयरों का फ्रेश इश्यू होगा. यह आईपीओ 15 जनवरी से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा, जो 17 जनवरी को बंद होगा. जबकि इसके शेयरों की लिस्टिंग 22 जनवरी 2025 को NSE SME पर होगी.

कितना है प्राइस बैंड?

इस आईपीओ का प्राइस बैंड 121 से 128 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसके एक लॉट में 1000 शेयर होंगे यानी रिटेल निवेशकों को कम से कम इसमें 1,28,000 रुपये का निवेश करना होगा. वहीं HNI के लिए न्‍यूनतम आवेदन 2 लॉट यानी 2,000 शेयर होंगे, जिसके लिए उन्‍हें 2,56,000 रुपये लगाने होंगे.

कितना रिजर्व होगा कोटा?

  • रिटेल निवेशक: 35%
  • QIB (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स): 50%
  • एचएनआई (हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स): 15%

कौन है बुक रनिंग लीड मैनेजर और रजिस्ट्रार?

मारवाड़ी चंदारना इंटरमीडियरीज ब्रोकर्स प्रा. लि. इस आईपीओ के बुक लीड मैनेजर हैं, जबकि रजिस्ट्रार कैमियो कॉर्पोरेट सर्विसेज लिमिटेड है.

यह भी पढ़ें: इस आयुर्वेदिक कंपनी के IPO पर टूटे निवेशक, खुलते ही मिनटों में हुआ 100% सब्‍सक्राइब, GMP भी तेज

क्‍या करती है कंपनी?

काबरा ज्वेल्स लिमिटेड की शुरुआत 2010 में हुई थी. यह सोने, हीरे और चांदी के गहनों का व्यापार करती है. कंपनी के अहमदाबाद में 6 शोरूम हैं, जो विभिन्न ब्रांडों के नाम से चल रहे हैं जैसे कि KK Jewels Bridal, KK Jewels Diamond, और अन्य. कंपनी शादियों जैसे विशेष अवसरों के लिए साथ ही डेली यूज के पहनने के लिए खास गहने पेश किए जाते हैं. काबरा ज्वेल्स दोहरे व्यवसाय मॉडल पर चलता है. जिसमें यह विक्रेताओं से सीधे नॉर्मल डिज़ाइन खरीदता और इन-हाउस डिज़ाइन या ग्राहक ऑर्डर के जरिए आभूषण बेचता है. 30 नवंबर, 2024 तक कंपनी में 121 लोग कार्यरत हैं.

कैसा है वित्तीय प्रदर्शन?

2024 में कंपनी का रेवेन्‍यू 164.24 करोड़ रुपये दर्ज की गई, जबकि 2023 में 122.34 करोड़ थी. वहीं शुद्ध लाभ 9.40 करोड़ रुपये रहा, जो 2023 में 4.41 करोड़ रुपये था.

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट पर आधारित हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.