5 फरवरी से खुल रहा है ये SME IPO, GMP का नहीं खुला खाता, क्या दांव लगाना फायदेमंद?
Ken Enterprises SME IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 5 फरवरी से खुल रहा है. इसका प्राइस बैंड 94 रुपये तय किया गया है. तो निवेशक कितने शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं और इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम कितना है जानिए पूरी डिटेल.
Ken Enterprises SME IPO: जो निवेशक आईपीओ से कमाने की सोच रहे हैं, उनके लिए एक और आईपीओ बाजार में दस्तक देने वाला है. इसका नाम Ken Enterprises Ltd है. ये IPO 5 फरवरी से शुरू होकर 7 फरवरी को बंद होगा. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹94 तय किया है, जिसकी फेस वैल्यू ₹10 है. अगर आप भी इसमें दांव लगाने की सोच रहे हैं तो जान लीजिए कि कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन कैसा है, ये क्या करती है और अनलिस्टेड मार्केट में इसका GMP कितना है.
कितने शेयरों के लिए लगा सकेंगे बोली?
IPO में 61,99,200 नए शेयर जारी किए जाएंगे, जिससे ₹58.27 करोड़ जुटाए जाएंगे. वहीं ऑफर फॉर सेल में 27,00,000 शेयर्स शामिल हैं, जिसकी वैल्यू ₹25.38 करोड़ है. इसमें आवेदन के लिए निवेशकों को न्यूनतम 1,200 शेयर्स के लिए बोली लगानी होगी, और उसके बाद वो इसके मल्टीपल में बोली लगा सकेंगे.
क्या है कंपनी की प्लानिंग?
IPO के फंड्स का इस्तेमाल भारत में और विदेश में अधिग्रहण करने, नई मशीनरी खरीदने, मैन्युफैक्चरिंग साइट्स को अपडेट करने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और जनरल कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
कौन है बुक लीड मैनेजर?
Corporate Makers Capital Limited इसके लीड मैनेजर हैं और Skyline Financial Services Private Limited रजिस्ट्रार की भूमिका निभा रही है.
GMP का क्या है हाल?
इंवेस्टरगेन के अनुसार केन एंटरप्राइजेज एसएमई आईपीओ का जीएमपी ₹0 है. ऐसे में यह अपने प्राइस बैंड 94 रुपये के आस पास ही लिस्ट होने की उम्मीद है. अनलिस्टेड मार्केट में अभी तक इसका खाता भी नहीं खुला है. इसका जीएमपी 30 जनवरी से जीरो ही है. ऐसे में इसमें किसी तरह की लिस्टिंग गेन की संभावना नहीं है. हालांकि जीएमपी महज एक संकेतक की तरह काम करता है.
यह भी पढ़ें: 3 रुपये के इस शेयर ने किया मालामाल, साल भर में 1 लाख के बना दिए 1 करोड़; अब दिया झटका
क्या करती है कंपनी?
Ken Enterprises 1998 से ही टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग की दुनिया में है. कंपनी कपड़ों से लेकर घर की सजावट और इंडस्ट्रियल इस्तेमाल के लिए फैब्रिक बनाती है. उनका खास फोकस ग्रेज फैब्रिक पर है और वे इसके लिए थर्ड पार्टी के मैन्युफैक्चरर्स के साथ काम करते हैं. उनका मॉडल क्वालिटी और कस्टमर सैटिस्फैक्शन पर आधारित है, जिसमें वे खास ऑर्डर्स के हिसाब से ग्रेज, रंगे हुए, प्रिंटेड और RFD/PFD फैब्रिक्स ऑफर करते हैं. कंपनी का दावा है कि उन्होंने ZARA, Target, और Primark जैसे ब्रांड्स के लिए भी फैब्रिक की सप्लाई की है.
कितनी रही कमाई?
Ken Enterprises ने FY24 में ₹40,220.78 लाख का रेवेन्यू हासिल किया, जबकि EBITDA ₹1,975.42 लाख का और PAT ₹892.73 लाख रहा.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.