वाटर प्‍यूरीफायर कंपनी Kent RO का आ रहा है IPO, प्रमोटर्स बेचेंगे एक करोड़ से ज्‍यादा शेयर

Kent RO अपना आईपीओ लाने वाली है, इसके लिए कंपनी ने सेबी को ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए है. यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल पर आधारित होंगे, इनमें कोई नए शेयर जारी नहीं किए जाएंगे.

केंट आरओ का आ रहा है आईपीओ, फाइल किए पेपर Image Credit: freepik

Kent RO IPO: पॉपुलर वाटर प्‍यूरीफायर कंपनी केंट आरओ सिस्टम्स लिमिटेड जल्‍द ही अपना आईपीओ लाने वाली है. इसके लिए कंपनी ने बुधवार को सेबी (Securities and Exchange Board of India) के पास ड्राफ्ट पेपर फाइल किए हैं. यह IPO एक ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत आएगा, जिसमें कंपनी के दिग्‍गज प्रमोटर्स एक करोड़ से ज्‍यादा शेयर बेचेंगे.

कौन कितने बेचेंगे शेयर?

कंपनी ने एक्‍सचेंज फाइलिंग में बताया कि महेश गुप्ता, जो कंपनी के संस्थापक और चेयरमैन हैं, सबसे ज्यादा शेयर बेचेंगे. उनके 5,635,088 इक्विटी शेयर होंगे. वहीं कंपनी की प्रमोटर सुनीता गुप्ता 3,360,910 शेयर और वरुण गुप्ता 1,098,570 शेयर बेचेंगे. कुल मिलाकर, प्रमोटर्स 10,094,568 शेयर बेचकर अपनी 99.77 प्रतिशत हिस्सेदारी में से 10 प्रतिशत हिस्सेदारी कम करेंगे.

कौन होंगे बुक लीड मैनेजर?

इस IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर्स मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड और जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड होंगे, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड रजिस्ट्रार की भूमिका निभाएगी.

IPO से जुड़ी खास बातें

  • इस IPO में नए शेयर नहीं जारी किए जाएंगे, चूंकि इसमें ओएफएस पेश किया जाएगा, इसलिए आईपीओ से होने वाली कमाई प्रमोटर्स के पास जाएगी.
  • यह ऑफर 10,094,568 इक्विटी शेयरों तक का है.

क्‍या है कंपनी का काम?

केंट आरओ सिस्टम्स की स्‍थापना 1999 में महेश गुप्ता ने की थी. ये आरओ बनाने वाली प्रमुख कंपनियों में से एक है. कंपनी का रेवेन्‍यू का एक बड़ा हिस्सा वॉटर प्‍यूरिफायर और वॉटर सॉफ्टनिंग उपकरणों से आता है. इसके अलावा, वे वैक्यूम क्लीनर और पंखे भी बनाते हैं.

यह भी पढ़ें: कहां चूक गए ये चार साथी, जिससे डूब गई बनी बनाई कंपनी

कितना है कंपनी का रेवेन्‍यू?

मार्च 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष में केंट ने 1,178 करोड़ रुपये का रेवेन्‍यम दर्ज किया, जो 8.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है. अप्रैल-सितंबर 2024 के बीच केंट ने 637 करोड़ रुपये का रेवेन्‍यू हासिल किया, जिसमें वॉटर प्‍यूरिफाई का योगदान 85 प्रतिशत था.