KRN Heat Exchanger IPO: मिल सकता है बंपर लिस्टिंग, GMP दे रहा संकेत

कल KRN Heat Exchanger IPO के अनलिस्टेड शेयर 127 फीसदी या 270 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे. इस आधार पर यह कयास लगाया जा रहा है कि निवेशकों को 100 फीसदी से ज्यादा का लिस्टिंग गेन मिल सकता है.

आईपीओ Image Credit: TV9 Bharatvarsh

KRN Heat Exchanger IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 100 फीसदी से ज्यादा बना हुआ है, जिसके आधार पर यह कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी के शेयरों की बाजार में दमदार लिस्टिंग हो सकती है. इसके शेयरों की लिस्टिंग गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024 को होनी है.

मंगलवार यानी कल KRN हीट एक्सचेंजर के अनलिस्टेड शेयर 127 फीसदी या 270 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे, जबकि इसका आईपीओ इश्यू प्राइस 220 रुपये था. अगर मौजूदा GMP को ध्यान में रखें, तो KRN हीट एक्सचेंजर के शेयर लगभग 490 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं . इसका अर्थ है कि जिन निवेशकों को इस आईपीओ में शेयर अलॉट हुए हैं, उन्हें 122 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिल सकता है.

IPO से जुड़ी कुछ जरुरी जानकारी

KRN Heat Exchanger IPO में पूरी तरह से 15,543,000 नए शेयर जारी किए गए थे, जिनकी कीमत 209-220 रुपये प्रति शेयर रखी गई थी. आईपीओ 25 सितंबर से 27 सितंबर 2024 तक खुला था और इसे निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली. यह आईपीओ 214.42 गुना सब्सक्राइब हुआ, जिसमें NII ने 431.63 गुना, QIB ने 253.04 गुना और खुदरा निवेशकों ने 98.29 गुना बोली लगाई.

कितना हुआ सब्‍सक्राइब

KRN Heat Exchanger IPO को गैर-संस्थागत निवेशकों से सबसे ज्‍यादा 431.63 गुना सब्‍सक्रिप्‍शन प्राप्त हुआ, जबकि योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) को 253.04 गुना ज्‍यादा सब्‍सक्रिप्‍शन मिला. वहीं खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) ने 98.29 गुना सब्‍सक्राइब किया. केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन का आईपीओ बुधवार को खुला था, जो कुछ ही मिनटों में पूरी तरह से सब्‍स्‍क्राइब हो गया था. पहले दिन इसे 24.09 गुना सब्‍सक्रिप्‍शन मिला, जबकि दूसरे दिन आईपीओ को 58.17 गुना सब्‍सक्रिप्‍शन मिला, वहीं तीसरे दिन इसे 214 गुना से ज्‍यादा सब्‍सक्राइब किया गया.

क्या करती है कंपनी

कंपनी की स्थापना 2017 में हुई थी. हीट वेंटिलेशन एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन इंडस्ट्री के लिए कॉपर और एल्यूमीनियम फिन और ट्यूब टाइप हीट एक्सचेंजर्स बनाने का काम करने वाली यह कंपनी फिलहाल देश में अपने सेक्टर की शीर्ष कंपनियों में शामिल है. घरेलु उद्योग में खपत के साथ ही कंपनी के पास व्यापक निर्यात व्यापार भी है. शुरुआत में सिर्फ फिन और कॉइल बनाने वाली यह कंपनी अब कंडेनसर कॉइल, इवेपोरेटर यूनिट, इवेपोरेटर कॉइल, हेडर, कॉपर पार्ट्स, फ्लूइड, स्टीम कॉइल और शीट मेटल पार्ट्स बनाती है.