खुलने से पहले इस IPO ने ग्रे मार्केट में मचाई धूम, निवेशकों को होगा बंपर मुनाफा?
इस हफ्ते लॉन्च होने वाले एक IPO ने ग्रे मार्केट में जबरदस्त उछाल दिखाया है. प्रीमियम में भारी बढ़त के साथ निवेशकों को बड़ी कमाई का मौका मिल सकता है. जानें पूरी जानकारी...
अगले हफ्ते शेयर मार्केट में तीन आईपीओ खुलने जा रहे हैं. इनमें हुंडई मोटर इंडिया, लक्ष्य पावरटेक लिमिटेड और फ्रैशरा एग्रो एक्सपोर्ट्स लिमिटेड शामिल हैं. हुंडई का आईपीओ देश का सबसे बड़ा आईपीओ होगा. यह मेन बोर्ड का आईपीओ है वहीं बाकी दो आईपीओ एसएमई सेंगमेंट के हैं. मार्केट में आईपीओ लॉन्च से पहले सभी ने उम्मीद की थी कि हुंडई का IPO ग्रे मार्केट में धुम मचा देगा लेकिन फिलहाल किसी दूसरे आईपीओ ने यह वाहवाही लूट ली है.
निवेशकों को दिख रहा फायदा
यह कंपनी है लक्ष्य पावरटेक लिमिटेड. लक्ष्य पावरटेक लिमिटेड के आईपीओ की कीमत ग्रे मार्केट में लगातार बढ़ रही है. बाजार में आईपीओ खुलने से पहले ही यह निवेशकों को अच्छा प्रॉफिट देता दिख रहा है. रविवार को लक्ष्य पावरटेक लिमिटेड के आईपीओ जीएमपी 100 रुपये से बढ़कर 135 रुपये हो गया.
आईपीओ का इश्यू साइज 49.91 करोड़ रुपये है.इस आईपीओ के तहत कंपनी 27.73 लाख शेयर जारी करेगी. सभी शेयर फ्रेश होंगे. इसमें कोई भी शेयर ओएफएस के तहत जारी नहीं किया जाएगा.
आईपीओ का प्राइज बैंड
यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 16 अक्टूबर को खुलेगा और 18 अक्टूबर को बंद हो जाएगा. इस आईपीओ के शेयरों का 21 अक्टूबर को होगा और लिस्टिंग 23 अक्टूबर को होगी. कंपनी के आईपीओ का प्राइज बैंड 171 रुपये से 180 रुपये तय किया गया है. एक लॉट में 800 शेयर होंगे. रिटेल इनवेस्टर्स सिर्फ 1 लॉट के लिए ही दांव लगा सकते हैं. इसके लिए निवेशको को 1.44 लाख रुपये निवेश करने होंगे.
जोरदार लिस्टिंग की उम्मीद
इस IPO की ग्रे मार्केट में बढ़ती तेजी ने इसे लॉन्च से पहले ही निवेशकों के लिए एक शानदार लिस्टिंग का संकेत दे दिया है. ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 75% तक चढ़ा हुआ है. यदि यह रुझान जारी रहता है, तो इस IPO की शेयर मार्केट में लिस्टिंग 75% के प्रीमियम के साथ हो सकती है, जिससे निवेशकों को सीधा 75% का मुनाफा मिल सकता है. इस IPO की लिस्टिंग 23 अक्टूबर को होने वाली है, और फिलहाल इसमें 9 दिन बाकी हैं. इन दिनों में ग्रे मार्केट का भाव घट-बढ़ सकता है, जिससे अंतिम लिस्टिंग पर प्रभाव पड़ सकता है.