Landmark Immigration IPO क्लोजिंग के साथ 72 गुना सब्सक्राइब, बस GMP में छोटा सा लोचा

Landmark Immigration IPO ने निवेशकों के बीच भारी दिलचस्पी बटोरी है, क्योंकि यह कुल 72.84 गुना सब्सक्राइब हुआ है. ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के अनुसार, इस IPO में अच्छे लिस्टिंग गेन के संकेत हैं. IPO की लिस्टिंग 23 जनवरी 2025 को होगी. जानें बाकी डिटेल्स.

Landmark Immigration IPO का कहां पहुंचा GMP Image Credit: Freepik

Landmark Immigration IPO GMP: Landmark Immigration IPO में पैसा लगाने का आज आखिरी दिन था. तीसरे दिन भी इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, ग्रे मार्केट में भी इसे प्रीमियम मिल रहा है. यह ₹40.32 करोड़ का एसएमई आईपीओ है. यह इश्यू पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है, जिसमें 56.00 लाख शेयर जारी किए गए हैं. चलिए जानते हैं कितना है इसका सब्सक्रिप्शन और GMP?

Landmark Immigration IPO डिटेल्स

  • IPO ओपन डेट: गुरुवार, 16 जनवरी 2025  
  • IPO क्लोज डेट: सोमवार, 20 जनवरी 2025  
  • प्राइस बैंड: ₹70 से ₹72 प्रति शेयर  
  • लॉट साइज: 1,600 शेयर  
  • आवंटन की तारीख: मंगलवार, 21 जनवरी 2025  
  • रिफंड की शुरुआत: बुधवार, 22 जनवरी 2025  
  • डीमैट में शेयर क्रेडिट: बुधवार, 22 जनवरी 2025  
  • लिस्टिंग डेट: गुरुवार, 23 जनवरी 2025  

ओवर सब्सक्राइब हो चुका है IPO

इस आईपीओ को निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. QIB (Qualified Institutional Buyers) ने इसे 35.58 गुना सब्सक्राइब किया, NII (Non-Institutional Investors) ने 116.71 गुना, रिटेल इन्वेस्टर्स ने 81.87 गुना और कुल सब्सक्रिप्शन 72.84 गुना रहा है.  

क्या करती है कंपनी?

Landmark Immigration Consultants Limited 2010 में शुरू हुई थी. यह एक ग्लोबल कंसल्टेंसी सर्विस कंपनी है. यह उन छात्रों और लोगों को सर्विस देती है, जो विदेश में पढ़ाई करने या वीजा सर्विस का उपयोग करने के इच्छुक हैं. कंपनी के पास 9 ब्रांच हैं और यह 30 से अधिक कनाडाई संस्थानों के साथ साझेदारी में काम करती है. इसके अलावा, कंपनी ने जम्मू, जींद, और करनाल में 3 फ्रैंचाइजी समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं.

कंपनी की ग्लोबल एजुकेशन कंसल्टेंसी सेवाएं:  
   – एजुकेशन कंसल्टेंसी  
   – एजुकेशन लोन गाइडेंस
   – स्कॉलरशिप
   – एडमिशन एप्लिकेशन फॉर्मेलिटीज
   – स्टडी/स्कूलिंग वीजा  

इमिग्रेशन कंसल्टेंसी सेवाएं:  
   – टूरिस्ट वीजी/बिजनेस वीजा  
   – स्थायी निवास वीजा  

Landmark Immigration IPO GMP

ग्रे मार्केट में Landmark Immigration IPO को प्रीमियम मिला है, हालांकि इसमें गिरावट है. इंवेस्टर गेन के अनुसार, इसका ताजा GMP ₹20. इस हिसाब से इसकी अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹92 हो सकती है और इससे 27.78% प्रति शेयर का लिस्टिंग गेन मिल सकता है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.