Landmark Immigration IPO: पहले ही दिन मिला जबरदस्त सब्सक्रिप्शन, GMP भी उछला
लैंडमार्क इमिग्रेशन कंसल्टेंट्स लिमिटेड का SME IPO 16 जनवरी 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. चलिए जानते हैं अब तक इसे कितना सब्सक्रिप्शन मिला है साथ ही इसका लेटेस्ट GMP कितना है.
LANDMARK IMMIGRATION IPO: लैंडमार्क इमिग्रेशन कंसल्टेंट्स लिमिटेड (LANDMARK IMMIGRATION CONSULTANTS LTD) का SME IPO 16 जनवरी 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला. कंपनी इस आईपीओ के जरिए 40.32 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. यह इश्यू 20 जनवरी 2025 को बंद होगा. यह पूरी तरह से 56 लाख शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है. आईपीओ का प्राइस बैंड 70 रुपये से 72 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसमें आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 1,600 शेयरों का है. रिटेल निवेशकों के लिए मिनिमम निवेश राशि 1,15,200 रुपये है. जबकि एचएनआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 2 लॉट (3,200 शेयर) है, जिसकी कीमत 2,30,400 रुपये है. लैंड मार्क इमिग्रेशन आईपीओ बीएसई एसएमई पर लिस्ट 23 जनवरी को हो सकता है.
LANDMARK IMMIGRATION IPO डिटेल्स
- आईपीओ 16 जनवरी, 2025 को ओपन हुआ है और 20 जनवरी, 2025 को बंद होगा.
- फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है.
- प्राइस बैंड 70 रुपये से 72 रुपये प्रति शेयर है.
- लॉट साइज 1,600 शेयर है.
कितना मिला सब्सक्रिप्सन
खुलने के पहले दिन LANDMARK IMMIGRATION के आईपीओ को 1.79 गुना सब्सक्राइब किया गया है. यह रिटेल कैटेगरी में 2.77 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 1.12 गुना और नॉन- इंस्टीट्यूशनल बायर्स (NII) कैटेगरी में 0.9 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
कितना है GMP
LANDMARK IMMIGRATION एसएमई आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 17 रुपये है. यह आंकड़ा 16 जनवरी 2025 को शाम 5:30 बजे तक का है और इन्वेस्टरगेन से लिया गया है. इसका अनुमानित अपर प्राइस बैंड 72 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जिससे इसका अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 89 रुपये हो सकता है. इस लिहाज से प्रति शेयर लगभग 23.61% का संभावित मुनाफा हो सकता है. अर्थात, अगर कोई निवेशक 72 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदता है और यह 89 रुपये पर लिस्ट होता है, तो उसे प्रति शेयर 23.61% का लाभ मिलेगा.
कंपनी के बारे में
लैंडमार्क इमिग्रेशन कंसल्टेंट्स लिमिटेड की स्थापना 2010 में हुई थी. यह कंपनी ग्लोबल कंसल्टेंसी सर्विसेज में कार्यरत है और मुख्य रूप से विदेश में पढ़ाई, वीजा, पर्यटन, व्यवसाय, और स्थायी निवास के लिए इमिग्रेशन परामर्श देती है. कंपनी की 9 शाखाएं हैं और यह 30 से अधिक कनाडाई संस्थानों के साथ साझेदारी में काम करती है.