कल खुलेगा ये IPO, GMP दे रहा है मुनाफे का संकेत; जानें ग्रे मार्केट में कितना मिला प्रीमियम
लैंडमार्क इमिग्रेशन कंसल्टेंट्स लिमिटेड साल 2010 में रजिस्टर हुई. यह कंसल्टेंसी सर्विसेज के बिजनेस में लगी हुई है. श्रेणी शेयर्स लिमिटेड लैंडमार्क इमिग्रेशन आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है.
लैंडमार्क इमिग्रेशन कंसल्टेंट्स लिमिटेड आईपीओ लेकर आ रही है. इसका आईपीओ 16 जनवरी, 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 20 जनवरी, 2025 को बंद होगा. लैंडमार्क इमिग्रेशन आईपीओ के लिए आवंटन मंगलवार यानी 21 जनवरी, 2025 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है. लैंडमार्क इमिग्रेशन आईपीओ बीएसई एसएमई पर सूचीबद्ध होगा और 23 जनवरी, 2025 को इसकी लिस्टिंग हो सकती है.
लैंडमार्क इमिग्रेशन आईपीओ 40.32 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है. यह इश्यू पूरी तरह से 56.00 लाख शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 70 रुपये से 72 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 1600 है. खुदरा निवेशकों द्वारा आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि 1,15,200 रुपये है. एचएनआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 2 लॉट (3,200 शेयर) है, जिसकी कीमत 2,30,400 रुपये है.
श्रेणी शेयर्स लिमिटेड लैंडमार्क इमिग्रेशन आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है. लैंडमार्क इमिग्रेशन आईपीओ के लिए मार्केट मेकर श्रेणी शेयर्स लिमिटेड है. निवेशक न्यूनतम 1600 शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं. जबकि जसमीत सिंह भाटिया और ऋचा अरोड़ा कंपनी के प्रमोटर हैं.
ये भी पढ़ें- ज्वैलरी बनाने वाली मुंबई की कंपनी ला रही है IPO, SEBI की मंजूरी का इंतजार
IPO डिटेल्स
- आईपीओ 16 जनवरी, 2025 को ओपन होगा और 20 जनवरी, 2025 को बंद होगा
- फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर
- प्राइस बैंड 70 रुपये से 72 रुपये प्रति शेयर
- लॉट साइज 1,600 शेयर
- टोटल इश्यू साइज 56,00,000 शेयर (कुल मिलाकर 40.32 करोड़ रुपये तक)
- फ्रेश इश्यू 56,00,000 शेयर (कुल मिलाकर 40.32 करोड़ रुपये तक)
- शेयर होल्डिंग प्री इश्यू 1,50,10,000 शेयर
- शेयर होल्डिंग पोस्ट इश्यू 2,06,10,000 शेयर
- मार्केट मेकर हिस्सा 2,84,800 शेयर
2010 में रजिस्टर हुई कंपनी
लैंडमार्क इमिग्रेशन कंसल्टेंट्स लिमिटेड साल 2010 में रजिस्टर हुई. यह कंसल्टेंसी सर्विसेज के बिजनेस में लगी हुई है. यह कंपनी विदेश में पढ़ने जाने वाले स्टूडेंट्स को सलाह देने का काम करती है. साथ ही कनाडा में वीजा, पर्यटन, व्यवसाय और स्थायी निवास के लिए इमिग्रेशन परामर्श भी देने का काम करती है. ऐसे कंपनी अपनी 9 ब्रांचेज के माध्यम से ग्लोबल शिक्षा और आव्रजन परामर्श प्रदान करती है. इसमें 30 से अधिक कनाडाई संस्थानों के साथ समर्पित सलाहकार और प्रशिक्षण सुविधाएं हैं. कंपनी ने जम्मू, जींद और करनाल में 3 फ़्रैंचाइज़ी समझौते किए हैं.
कितना है जीएमपी
लैंडमार्क इमिग्रेशन एसएमई आईपीओ का जीएमपी भी ओपनिंग से पहले मार्केट में अच्छा ट्रेड का संकेत दे रहा है. इस आईपीओ का अंतिम जीएमपी 12 रुपये है, जिसे अंतिम बार 15 जनवरी 2025 दोपहर 12:59 बजे अपडेट किया गया. 72 रुपये के प्राइस बैंड के साथ, लैंडमार्क इमिग्रेशन एसएमई आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग कीमत 84 रुपये है. निवेशकों को प्रति शेयर 16.67 फीसदी का मुनाफा हो सकता है.
ये भी पढ़ें- ओपनिंग से 2 दिन पहले ही मार्केट में धमाल मचा रहा है यह IPO, जानें कितना है लेटेस्ट GMP
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.